scriptएमपी में चलेंगे 6 क्रूज, दो राज्यों को जोड़ेगा पानी का यह विशाल प्रोजेक्ट | 6 cruises will run along with the huge project connecting two states in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में चलेंगे 6 क्रूज, दो राज्यों को जोड़ेगा पानी का यह विशाल प्रोजेक्ट

6 cruises will run in MP

भोपालOct 18, 2024 / 09:05 pm

deepak deewan

6 cruises will run along with the huge project connecting two states in MP

6 cruises will run along with the huge project connecting two states in MP

मध्यप्रदेश में वॉटर टूरिज्म के लिए खासी कवायद की जा रही है। प्रदेश में एक दो नहीं बल्कि 6 जगहों पर क्रूज चलाने की योजना पर काम चल रहा है। इसमें दो राज्यों- एमपी और गुजरात को जोड़नेवाला विशाल प्रोजेक्ट भी शामिल है। वॉटर टूरिज्म के लिए लगातार नवाचार करने के लिए मप्र टूरिज्म बोर्ड को ‘इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सलेंस अवॉर्ड’ भी मिला है।
राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव व मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि यह सम्मान राज्य की प्राकृतिक संपदाओं और पर्यटन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों का प्रतीक है।
चारों तरफ से जमीन से घिरे होने के बावजूद वॉटर टूरिज्म में एमपी कीर्तिमान गढ़ रहा है। प्रदेश की 22 नदियों, तालाबों, बांधों आदि में 37 एक्टिविटी का संचालन किया जा रहा है। मप्र पर्य़टन विभाग खुद 16 बोट क्लब संचालित कर रहा है। सैलानी आइलैंड में स्कूबा डाइविंग जैसी यूनिक गतिविधि हो रही है।
यह भी पढ़ें : एमपी के 16 जिलों में अब नहीं जाएगी बिजली, 24 घंटे होगी पावर सप्लाई, कंपनी ने दी बड़ी सुविधा

इतना ही नहीं, प्रदेश में 6 क्रूज प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इनमें नर्मदा नदी के 3 क्रूज प्रोजेक्ट हैं जबकि चंबल के भी 3 प्रोजेक्ट शामिल हैं। नर्मदा पर क्रूज चलाने के लिए रूट का हाइड्रोग्राफिक सर्वे भी हो चुका है। इधर चंबल नदी के 3 क्रूज प्रोजेक्ट के रूट का सर्वे किया जाना है।
खास बात यह है कि नर्मदा का विशाल क्रूज प्रोजेक्ट दो राज्यों को जोड़ेगा। एमपी के ओंकारेश्वर में “स्टैच्यु ऑफ वननेस” से लेकर गुजरात के “स्टैच्यु ऑफ यूनिटी” तक के इस क्रूज प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो चुका है। नर्मदा का यह सबसे बड़ा क्रूज प्रोजेक्ट होगा।
मप्र टूरिज्म बोर्ड को वॉटर टूरिज्म के लिए बड़ा अवॉर्ड भी मिला है। इंग्लैंड बेस्ड अंतर्राष्ट्रीय ट्रेवल मैगजीन ‘लक्स-लाइफ’ द्वारा एमपी टूरिज्म बोर्ड को मरीन टूरिज्म अवॉर्ड में ‘इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सलेंस अवॉर्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है। मैगजीन द्वारा एमपी को यह सम्मान वॉटर टूरिज्म में नई पहल करने, टूरिज्म बढ़ाने और प्रदेश में नदियों, बांधों आदि में नए टूरिस्ट प्लेस विकसित करने के लिए दिया गया है। मरीन टूरिज्म अवार्ड्स 2024 में पर्यटकों को अविस्मरणीय अनुभव देने वाली दुनियाभर की सबसे उल्लेखनीय टूरिज्म अनुभव व्यवसायों की उपलब्धियों को सम्मानित किया है।
टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने इस अवॉर्ड पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार मध्यप्रदेश को एक प्रमुख अंतर्देशीय जल पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की विभाग की लगातार कोशिशों का प्रमाण है। हम अपने टूरिस्टों को प्रकृति, संस्कृति और आतिथ्य का अद्वितीय और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल आधारित पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए विभाग लगातार कार्यशील भी है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में चलेंगे 6 क्रूज, दो राज्यों को जोड़ेगा पानी का यह विशाल प्रोजेक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो