कुलदीप सेन
रीवा के रहने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 75 लाख में खरीदा। इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स टीम का 2 साल तक हिंसा रहे। कुलदीप ने मध्य प्रदेश के लिए रणजी भी खेला था।
मोहम्मद अरशद खान
उत्तर प्रदेश से आकर एमपी की रणजी और अन्य घरेलु टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद अरशद खान को गुजरात टाइटंस ने 1 करोड़ 30 लाख में खरीदा। इससे पहले अरशद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के लिए भी खेल चुके है। अनिकेत वर्मा
मध्य प्रदेश लीग में सबसे ज्यादा रन और सबसे तेज शतक मारने वाले अनिकेत वर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 30 लाख में खरीदा। अनिकेत
भोपाल के अशोका गार्डन के रहते हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए अच्छी और तेज पारियां भी खेली हैं।
माधव तिवारी
इंदौर में रहने वाले तेज गेंदबाज माधव तिवारी को दिल्ली कैपिटल्स ने 40 लाख में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। माधव ने एमपीएल में भी अच्छी बॉलिंग का प्रदर्शन किया था।
कुलवंत खेजरोलिया
एमपी और दिल्ली के लिए रणजी खेल चुके कुलवंत को एक बार फिर आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। उन्हें इस बार गुजरात टाइटंस ने 30 लाख में खरीदा है। इससे पहले कुलवंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस खेल चुके है। यह भी पढ़े – IPL Auction 2025 के पहले दिन एमपी के इन खिलाड़ियों की हुई चांदी, तोड़ा रिकॉर्ड इन्हें नहीं मिले खरीदार
एमपी के अक्षत रघुवंशी, सौम्य पांडे, शिवम शुक्ला, सारांश जै, कमल त्रिपाठी और तिरूपेष सिंह कुछ ऐसे नाम हैं, जो इस ऑक्शन में शामिल थे, लेकिन इन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला। अब आईपीएल-2025 में एमपी के 9 खिलाड़ी हमें खेलते हुए दिखाई देंगे।