scriptमध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 5 नए केस, इन शहरों पर सबसे ज्यादा खतरा, भीड़भाड़ से बचने की सलाह जारी | 5 new cases of corona found in Madhya Pradesh know government advisory | Patrika News
भोपाल

मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 5 नए केस, इन शहरों पर सबसे ज्यादा खतरा, भीड़भाड़ से बचने की सलाह जारी

बीते 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना के 5 नए संकर्मितों ने एक बार फिर मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है।

भोपालMar 26, 2023 / 10:35 am

Faiz

News

मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 5 नए केस, इन शहरों पर सबसे ज्यादा खतरा, भीड़भाड़ से बचने की सलाह जारी

एक तरफ जहां केंद्र सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश में कोविड-19 (कोरोना) और इनफ्लुएंजा से बचाव के लिये संयुक्त एडवाइजरी जारी कर दी गई है। तो वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना के 5 नए संकर्मितों ने एक बार फिर मध्य प्रदेश स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा दिया है। प्रदेशबर में सामने आए कोरोना संक्रमितों में इंदौर के दो, जबकि भोपाल, बड़वानी और उज्जैन में एक – एक केस सामने आया है।

वहीं, बात करें प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या की तो यहां अबतक कुल 50 संक्रमित एक्टिव केस पर जा पहुंचे हैं। बता दें कि, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेशबर में कुल 313 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। फिलहाल प्रदेश में कोई भी क्रिटिकल केस नहीं है।

 

यह भी पढ़ें- कोरोना और इनफ्लुएंजा को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट, सरकार ने जारी की एडवाइजरी


देश के इन राज्यों में तेजी से बढ़े मामले

कैंद्र सरकार के निर्देश के बाद जहां एक तरफ मध्य प्रदेश में कोरोना और इनफ्लुएंजा से बचाव के लिये संयुक्त एडवाइजरी जारी कर दी गई है। देश के केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में बढ़ते मामलों को देखते हुये एडवायजरी जारी की गई है। दोनों के लक्षण एक समान इसलिए कोविड के अनुरूप व्यवहार का पालन करने की सलाह दी गई हैं। लोंगो में श्वसन और हाथ की स्वच्छता के पालन के बारे में सामुदायिक जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- साड़ी पहनकर फुटबॉल मैदान में उतरीं महिलाएं, देखने वाले रह गए दंग, 72 साल की बुजुर्ग ने मारा जीत का गोल, VIDEO


स्वास्थ्य विबाग की सलाह

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों को भीड़भाड़ वालों स्थानों से बचने की हिदायत दी है। भीड़भाड़ वाली और बंद जगहों पर मास्क पहनने, छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढंकने के लिए रूमाल/टिश्यू का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।


अफसरों को निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को दवाओं, बिस्तरों और आईसीयू बेड सहित अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेना होगा। मेडिकल इक्विपमेंट्स और टीकाकरण का इंतजाम दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 5 नए केस, इन शहरों पर सबसे ज्यादा खतरा, भीड़भाड़ से बचने की सलाह जारी

ट्रेंडिंग वीडियो