script2000 का नोट एक्सचेंज कराने जा रहें तो रख लें ये 1 डॉक्यूमेंट, बैंक जरूर मांगेगा | 2000 Note Exchange: PAN card given for depositing more than Rs 50,000 | Patrika News
भोपाल

2000 का नोट एक्सचेंज कराने जा रहें तो रख लें ये 1 डॉक्यूमेंट, बैंक जरूर मांगेगा

लोगों के पास नोट बदलने के लिए चार महीने का समय है…..

भोपालMay 23, 2023 / 12:18 pm

Astha Awasthi

note.jpg

2000 Note Exchange

भोपाल। बीती 19 मई 2023 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ा फैसला लेते हुए 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला किया। आरबीआई के फैसले के बाद लोगों में हलचल मच गई। एक बार फिर से लोगों को साल 2016 के नोटबंदी (Demonetisation) की याद आने लगी। हालांकि इस बार ऐसी स्थिति बनती नहीं दिख रही है। देश के सभी बैंकों में 2,000 रुपए के नोट बदलने की प्रक्रिया आज से शुरु हो गई है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के गवर्नरका कहना है कि नोट बदलने को लेकर पैनिक की कोई जरूरत नहीं है। लोगों के पास नोट बदलने के लिए चार महीने का समय है। बाजार में दूसरे नोटों की कमी नहीं है, इसलिए 2,000 रुपए के नोटों को वापस लेने का अर्थव्यवस्था पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। आरबीआइ नोट बदलने की पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेगा। सिर्फ रिजर्व बैंक ही नहीं, बैंकों के संचालन वाले करेंसी चेस्ट में भी पर्याप्त नकदी है। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। अगर लोगों को किसी तरह की परेशानी आती है तो केंद्रीय बैंक रेगुलेशन लेकर आएगा।

बता दें कि 2000 का नोट मौजूदा नियमों के हिसाब से ही जमा होंगे। वापस लिए गए 2,000 रुपए के अधिकांश नोटों के 30 सितंबर की डेडलाइन तक बैंकिंग सिस्टम में आने की संभावना है। जिनके पास 2,000 रुपए का नोट है, अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं या किसी अन्य मूल्य की मुद्रा से बदलवा सकते हैं।

 

gettyimages-951695694-170667a.jpg

जान लें ये जरूरी बातें

-नियमानुसार 50,000 रुपए या उससे अधिक राशि जमा करने पर पैन देना पड़ता है। ये व्यवस्था 2000 रुपए के नोटों को जमा करने की प्रक्रिया में भी जारी रहेगी।

-2000 रुपए का नोट बदलने में अफरा-तफरी न की जाए। पर्याप्त समय के साथ नकदी भी पर्याप्त है। समय-सीमा इसलिए रखी गई है, ताकि लोग प्रक्रिया को गंभीरता से लें।

– 2000 के नोट लीगल टेंडर (वैध) हैं। 30 सितंबर के बाद फैसला किया जाएगा।

-टोटल करेंसी सर्कुलेशन में 2,000 रुपए के नोट की हिस्सेदारी सिर्फ 10.8% है।

-लिक्विडिटी पर नजर रखी जा रही है। बैंक 2000 रुपए के नोटों का पूरा ब्योरा रखेंगे।

-जो विदेश में रह रहे हैं या जो बुजुर्ग अपने बच्चों के पास विदेश गए हैं, उनकी कठिनाई के प्रति आरबीआइ संवेदनशील रहेगा।

-देश का करेंसी मैनेजमेंट सिस्टम मजबूत है। यूक्रेन युद्ध तथा पश्चिम में कुछ बैंकों के डूबने के बावजूद भारत में एक्सचेंज रेट स्थिर है।

2000 रुपये के नोट बदलने का क्या है नियम ?

जिनके पास भी 2000 रुपये का नोट है वो बैंक जाकर इसे बदलवा सकते हैं। आप 23 मई 2023 यानी आज से किसी भी बैंक में एक बार में 20,000 रुपये तक यानी 2000 के 10 नोट बदल सकते हैं । जिनके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है, वो भी 2000 का नोट बदल सकते हैं। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि नोट बदलने के लिए बैंक खाते की जरूरत नहीं है। 2000 के 10 नोट आप किसी भी बैंक शाखा में जाकर बदल सकते हैं। आप किसी बैंक में जाकर नोट बदल सकते हैं। आप 23 मई 2023 से बैंक के वर्किंग टाइम के बीच बैंक जाकर कभी भी अपना नोट बदलवा सकते हैं। बैंक जाने से पहले बैंक की छुट्टी आदि की डिटेल चेक कर लें। आप 30 सितंबर तक 2 हजार के नोट जमा और बदलवा सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / 2000 का नोट एक्सचेंज कराने जा रहें तो रख लें ये 1 डॉक्यूमेंट, बैंक जरूर मांगेगा

ट्रेंडिंग वीडियो