● मातृवंदना योजना: गर्भवती महिला मजदूरों के लिए सरकार ने मातृवंदना योजना शुरू की। जिसमें गर्भवती महिलाओं की आर्थिक मदद मिलती है।
● लाड़ली बहना योजना: महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने शुरू की गई लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को एक वर्ष में 12000 रूपए दिए जाने हैं।
●लाड़ली लक्ष्मी योजना: बेटियों के जन्म के नकारात्मक नजरिए को बदलने के लिए 2007 में शुरू लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटी को स्कॉलरशिप मिलती है।
● बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना: शिशु लिंगानुपात ठीक करने केंद्र सरकार की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना लांच की गई है।
डॉ. रामराव भोसले, आयुक्त, महिला एवं बाल विकास संचालनालय का कहना है कि महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर प्रदेश में कई योजनाएं चल रही हैं। मातृवंदना योजना में मध्य प्रदेश नंबर वन पर है। प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना को 13 अन्य राज्यों ने भी अपने यहां लागू किया है। इन योजनाओं से प्रदेश की लाखों महिलाओं को फायदा मिल रहा है।