बड़ा हादसा: वायु सेना का मिग-21 क्रैश, ग्वालियर एयरबेस से भरी थी उड़ान, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी आदेश
हादसा किस कारण से हुआ फिलहाल अभी इसकी खुलासा नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ है। सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर जिले के महाराजपुरा में भारतीय वायु सेना का एयरबेस है जहां से मिग-21 ने उड़ान भरी थी। हादसे की जानकारी मिलते ही सेना का हेलीकॉप्टर और भारी संख्या में पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच चुके है और यह मिग 21 कैसे क्रैश हुआ इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश, देखें वीडियो
दोनों ने कूदकर बचाई जानइस मिग 21 में सवार दोनों पायलटों ने कूद कर अपनी जान बचाई। हालांकि दोनों अभी खतरे से बाहर बताए जा रहे है। फिलाहल पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच चुके है। बताया जा रहा है कि दोनों पायलट ट्रेनी थे और अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी। पायलटों ने कूद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि मिग-21 पानी में गिरा है। दोनों पायलटों में एक ग्रुप कैप्टन है जबकि एक स्वाइडन लीडर था।
क्रैश होने वाला सेना का मेघ 21 लड़ाकू विमान था जो ग्वालियर की ओर जा रहा था। विमान में दो पायलट सवार थे, दुर्घटना स्थल के लगभग 2 किलोमीटर पहले पायलटों को आभास हुआ कि विमान के का इंजन सही तरीके से काम नहीं कर रहा है और ऐसा होने पर उन्होंने विमान को जैसे-तैसे गांव की आबादी से अलग निर्जन में ले जाकर उतारने की कोशिश की, लेकिन वह क्रैश हो गया। हालांकि इसके पहले दोनों पायलट उसमें से सुरक्षित कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए।