scriptडेढ़ महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘डॉन’, कहता था- ‘मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’ | Don Ravi Gurjar Arrested in Rape Case | Patrika News
भिंड

डेढ़ महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘डॉन’, कहता था- ‘मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’

महिला सेल डीएसपी को 20-25 मैसेज कर पकड़ने की दे चुका था चुनौती..महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाश..

भिंडMay 16, 2021 / 04:32 pm

Shailendra Sharma

bhind_don.jpg

भिंड. वो खुद को ‘डॉन’ (DON) समझता था, फिल्मी डायलॉग (FILM DIALOGUE) मारते हुए कहता था उसका इंतजार 27 थानों की पुलिस कर रही है लेकिन उसे पकड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। लेकिन शायद वो ये भूल गया था कि ये रील नहीं बल्कि रियल लाइफ है। मामला भिंड (BHIND) का है जहां पुलिस (POLICE) को चैलेंज (CHALLENGE) करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने आखिरकार डेढ़ महीने बाद पकड़ ही लिया। आरोपी का नाम रवि गुर्जर है जिस पर एक युवती से दुष्कर्म (RAPE) करने का आरोप है। आरोपी लगातार महिला डीएसपी पूनम थापा (DSP POONAM THAPA) को मोबाइल लोकेशन (MOBILE LOCATION) भेजकर पकड़ने का चैलेंज करता था और कई बार पुलिस को चकमा देने में भी सफल रहा।

ये भी पढ़ें- सनसनीखेज : कलयुगी बेटे ने मां की हत्या कर अनाज की कुठिया में छिपाया शव

bhind_don_2.jpg

DSP को मैसेज कर देता था पकड़ने का चैलेंज
खुद को डॉन समझने वाले आरोपी का नाम रवि गुर्जर है जो कि गोहद थाना क्षेत्र के बिरखड़ी का रहने वाला है। आरोपी रवि गुर्जर पर चतुर्वेदी नगर में रहने वाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था और तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उस पर तीन हजार रुपए का इनाम भी पुलिस ने घोषित किया था। लेकिन शुरुआत में एक दो बार पुलिस को चकमा देने में सफल होने के बाद से आरोपी रवि खुद को डॉन समझने लगा था। वो महिला डीएसपी पूनम थापा को फोन कर खुद की मोबाइल लोकेशन भेजता था और चैलेंज करता था कि हिम्मत है तो पुलिस उसे पकड़कर दिखाए। इतना ही फिल्म डॉन का डॉयलॉग भी मारता था कि उसका इंतजार 27 थानों की पुलिस कर रही है लेकिन उसे पकड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। बताया जा रहा है कि उसने महिला डीएसपी को 20-25 बार मैसेज और फोन कर अपनी लोकेशन भेजकर पकड़ने की चुनौती दी थी।

 

ये भी पढ़ें- मोबाइल के लिए युवती ने लगा दी ‘मौत की छलांग’, भाई ने जान पर खेलकर बचाया, देखें LIVE VIDEO

 

पुलिस की दबिश के तुरंत बाद आ जाता था कॉल
आरोपी रवि इतना शातिर है कि जब भी पुलिस उसके घर पर दबिश देती वो पहले ही फरार हो जाता था। पुलिस की दबिश पूरी होते ही वो पुलिस को फोन कर करता था और धमकी देता हुए पकड़ने की चुनौती देता था। एक बार जब पुलिस आरोपी पर दबाव बनाने के लिए उसके परिवार को उठाकर थाने लाई तब भी उसने डीएसपी को कॉल किया था। तब आरोपी ने महिला डीएसपी से कहा कि मेरे पापा और चाचा को उठा लाई हैं मैडम। लेकिन मैंने तो अपना वीजा और पासपोर्ट तैयार करा लिया है अपने हिस्से की जमीन भी बेच रहा हूं और कुछ दिनों में भारत छोड़कर चला जाऊंगा। तुम पकड़ सकती हो तो पकड़ लो मुझे घरवालों से कोई लेना देना नहीं है।

ये भी पढ़ें- सैलरी सरकार से और सेवाएं प्राइवेट हॉस्पिटल में, महिला डॉक्टर का कारनामा बेनकाब

bhind_don_3.jpg

 

ऐसे शिकंजे में आया शातिर आरोपी
पुलिस आरोपी की हरकतों से तंग आ चुकी थी और इस बार उसने आरोपी रवि को पकड़ने के लिए फुल प्रूप प्लान बनाया। पुलिस ने पहले तो आरोपी के सारे बैंक खाते और एटीएम को ब्लॉक करा दिया। ऐसे में आरोपी के पास अब आय का एक मात्र साधन उसकी बोलेरो गाड़ी बची थी जो आरोपी ने रेत माफियाओं के यहां किराए पर लगा रही थी। उसके ठिकाने की जानकारी जुटाई और बोलेरो के ड्राइवर को पकड़ा। ड्राइवर से रवि का असली मोबाइल नंबर लिया और लोकेशन ट्रेेस कर उसे धरदबोचा।

ये भी पढ़ें- प्रेमिका का इंकार गुजरा नागवार, एसिड अटैक करने के बाद युवक ने भी दे दी जान

लोकेशन भेजकर ऐसे देता था पुलिस को चकमा
पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि काफी शातिर है वो पुलिस को चकमा देने के लिए कभी भी खुद के वॉट्सएप नंबर से बात नहीं करता था। वो राह चलते हुए किसी भी शख्स से किसी भी बहाने से मोबाइल फोन लेता था और उसके नंबर से अपने मोबाइल में वॉट्सएप डाउनलोड कर लेता था जिससे वो पुलिस को कॉल करता था और जब पुलिस नंबर को ट्रेस करती थी तो नंबर दूसरे व्यक्ति का निकलता था।

देखें वीडियो- सुसाइड की कोशिश का LIVE VIDEO

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81aicp

Hindi News / Bhind / डेढ़ महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘डॉन’, कहता था- ‘मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’

ट्रेंडिंग वीडियो