ये भी पढ़ें- विधायक ने मंत्री व उनके बेटे पर लगाए रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के आरोप, देखें वीडियो
किराना व्यापारी को लगा प्रेम रोग
मामला आलमपुर कस्बे के वार्ड क्रमांक 6 का है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले एक किराना व्यापारी की पत्नी बीते दो साल से टीबी की बीमारी से पीड़ित है। व्यापारी पत्नी का ग्वालियर में रखकर इलाज करा रहा है। बीते कई दिनों से अकेले जिंदगी बिता रहे व्यापारी का पड़ोस में रहने वाली एक युवती पर दिल आ गया। आरोप है कि उसने उसे प्रपोज भी किया था लेकिन शर्म के कारण तब युवती ने किसी तरह का कोई जबाव नहीं दिया और व्यापारी उसकी चुप्पी को रजामंदी समझ बैठा। इसके बाद से ही किराना व्यापारी युवती के घर पर पर्चियां फेंकता है जिनमें उसका मोबाइल नंबर लिखा हुआ है।
ये भी पढ़ें- बाइक पर लेकर भटकते रहे मां और भाई, इलाज मिलने से पहले ही बाइक पर ही थम गईं सांसें
पुलिस ने रफा दफा किया मामला
व्यापारी की हरकतों से परेशान आ चुकी युवती ने जब अपनी मां को व्यापारी की हरकतों के बारे में बताया तो युवती की मां मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची। आरोप है महिला की शिकायत पर पुलिसकर्मियों ने व्यापारी को तो थाने में बुलाया लेकिन उसका ही पक्ष लेते हुए महिला से कहा कि छोटी-मोटी बातों में रिपोर्ट दर्ज कराओगी तो बदनाम हो जाओगी और मामले को रफा दफा कर दिया। शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला ने अब उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
देखें वीडियो- पहले ही दिन वैक्सीनेशन सेंटर अव्यवस्था, बनी विवाद की स्थिति