READ: 24 घण्टे पहरेदारी, फिर कैसे चढ़ा टावर पर! ट्रक चालक हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। इससे वहां एक घण्टे तक हंगामा रहा। हाइवे पर जाम लग गया। गुलाबपुरा और रायला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शकारियों को खदेडऩे के लिए बल प्रयोग किया। पुलिस ने जाम खुलवा कर यातायात सुचारू किया। हालांकि इस सम्बंध में दोनों ओर से कोई रिपोर्ट गुलाबपुरा थाने में नहीं दी गई। जानकारी के अनुसार शाहपुरा परिवहन विभाग के निरीक्षक शकील अहमद और गार्ड रामजस जाट कंवलियास टोलनाके पर ट्रकों की जांच कर रहे थे। इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से आ रहे जम्मू-कश्मीर नम्बर के ट्रकों को गार्ड ने रोकने का इशारा किया।
READ: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने फंदे पर झूलकर दी जान गार्ड ने वाहनों के ओवरलोड माल ले जाने की बात कहीं। इस दौरान गु्रप में आ रहे चार-पांच ट्रक चालकों ने उतरते ही हंगामा करना शुरू कर दिया। चालक गार्ड से उलझ गए। मामला बिगड़ा तो चालकों ने गार्ड रामजस की पिटाई कर दी। बचाव में आए निरीक्षक से बदसलूकी की। उसके बाद बड़ी संख्या में ट्रक चालक वाहनों को हाइवे पर आड़े-तिरछे खड़े कर जाम लगाकर सड़क पर बैठ गए। निरीक्षक व गार्ड को घेर लिया।
वाहनों की लगी कतार, एम्बुलेंस भी फंसी हाइवे पर जाम लगा देने से वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जाम में एम्बुलेंस भी फंस गई। दुपहिया वाहन तक नहीं निकल पाए। करीब दो से तीन किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। हंगामे की सूचना गुलाबपुरा थानाप्रभारी रविन्द्रप्रतापसिंह व रायला प्रभारी पाचूराम चौधरी वहां पहुंचे। पुलिस के वहां पहुंचते ही चालकों ने प्रदर्शन तेज कर दिया। उनका कहना था कि परिवहन निरीक्षक गार्ड के जरिए वाहनों को रोककर अवैध वसूली कर रहे थे। राशि नहीं देने मनमाफिक चालान बनाया जा रहा था। उनसे आपत्ति जताई तो परिवहन निरीक्षक बदसलूकी करने लग गया। इसके चलते प्रदर्शन करना पड़ा।