READ: चालक कर रहा था मोबाइल पर बात कार अनियंत्रित होकर बनास में गिरी, नहा रहे बच्चों ने चालक को जिंदा निकाला जानकारी के अनुसार कस्बे में शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक बकरे-बकरियां चोरी हो गई। जिससे लोगों में दशहत का माहौल है। चोर गिरोह दिन में ही बकरे-बकरियो की चोरी कर रहे हैं। गत दो माह में 150 से अधिक बकरे-बकरियां चोरी हो गई है। चमन चौराहा से दोपहर में दो दर्जन से अधिक बकरे एवं बकरियां चोरी हो गई। शाम को चोरी की घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा चोरी की घटना का खुलासा कर गिरोह का राजफाश करने की मांग की है।
Campaign: चालकों की मनमर्जी से घूम रहा चौराहा पूर्व उप सरपंच इस्माईल लुहार व रामलाल पहाड़िया ने बताया की चोर गिरोह एक ही दिन में लाखों की कीमत के बकरे एवं बकरियो को चुरा लेते है। कई दिनों से गिरोह द्वारा ऐसा किया जा रहा है। अज्ञात लोगो के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। लोगों ने आशंका जताई है की दिल्ली,
जयपुर एवं मुंबई मण्डियों में बकरा-बकरी ले जाने वाले ही चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। कस्बे में चोर गिरोह द्वारा बकरे-बकरिया चोरी की घटनाओ को देखते हुए लोगो में दशहत का माहौल है।