scriptBhilwara news : मेहता प्रथम, राठी द्वितीय, कांठेड़-लड्ढा तृतीय | Bhilwara news : Mehta first, Rathi second, Kanthed-Laddha third | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : मेहता प्रथम, राठी द्वितीय, कांठेड़-लड्ढा तृतीय

सीए फाइनल के नवंबर के परीक्षा परिणाम घोषित, भीलवाड़ा का परिणाम बेहतर

भीलवाड़ाDec 28, 2024 / 10:41 am

Suresh Jain

Mehta first, Rathi second, Kanthed-Laddha third

Mehta first, Rathi second, Kanthed-Laddha third

Bhilwara news : आईसीएआई ने गुरुवार देर रात सीए फाइनल परीक्षा नवंबर 2024 का परिणाम जारी किया। सीए फाइनल में शामिल अभ्यर्थी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मेरिट में टॉप उम्मीदवारों के नाम और स्कोर दिया गया है। आईसीएआई ने सीए परीक्षा 3 से 13 नवंबर 2024 के बीच ली थी। फाइनल रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट भी जारी की। परीक्षा में कुल 11,253 स्टूडेंट्स पास हुए। भीलवाडा शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया कि इस बार भी भीलवाड़ा शाखा का सीए फाइनल का परिणाम ऑल इंडिया से बेहतर रहा।
भीलवाड़ा शाखा के होनहार

शाखा सचिव मुरली अटल ने बताया कि सीए फाइनल में नमन मेहता 417 अंक के साथ जिले में प्रथम रहे। राहुल राठी 416 अंक के साथ द्वितीय, अरिहंत कांठेड़ एवं दिवाकर लड्ढा 413 अंक के साथ तृतीय एवं संयम गोखरू 408 अंक के साथ जिले में चौथे स्थान पर रहे।
सीए सदस्यों का सम्मान होगा

सिकासा अध्यक्ष पुनीत मेहता ने बताया कि शाखा नए बने सीए का सम्मान शनिवार दोपहर 3 बजे पटेल नगर के आइसीएआइ भवन पर किया जाएगा।

मेहता ने दिया माता-पिता को श्रेय
नमन जिले में प्रथम रहे। आजाद नगर निवासी अजय मेहता व आशा मेहता के पुत्र नमन ने मुम्बई में रहकर ऑनलाइन अध्ययन किया। परीक्षा भीलवाड़ा सेंटर से दी है। कड़ी मेहनत के साथ प्रथम रहने पर इसका श्रेय माता-पिता को दिया है। आगे अध्ययन करने के साथ एमबीए बनना चाहते हैं।
देश व समाज की सेवा करेगा राठी

आरसी व्यास कॉलोनी निवासी राहुल राठी ने मुम्बई में सेल्फ स्टेडी करने के साथ ऑन लाइन अध्ययन किया। कड़ी मेहनत करने के बाद भी वह ऑल इंडिया रैंक में आने से रह गया। पिता अनील राठी ने कहा कि बेटा भीलवाड़ा में ही रहकर देश व समाज सेवा करेगा। कामयाबी का श्रेय माता-पिता को दिया।
प्रथम प्रयास में पाई कामयाबी

शास्त्रीनगर की नीलकंठ कॉलोनी निवासी अरिहन्त कांठेड़ ने पहले प्रयास में सफलता पाई। ब्रांच में तीसरा स्थान प्राप्त किया। पिता निलेश कांठेड़ ने बताया कि 21 वर्षीय अरिहन्त ने फाइनल आर्टिकलशिप मुंबई से की। परीक्षा भीलवाड़ा से दी। अरिहन्त ने कामयाबी दादा बंशीलाल कांठेड़ को समर्पित की, जिनका एक सप्ताह पहले निधन हो गया था। अरिहन्त ने सफलता का श्रेय दादाजी,पिता निलेश व माता मीना, सीए इंटर की तैयारी कर रही बहन नेहा व अन्य परिजन को दिया।
सीए परिणाम (प्रतिशत में)

सीए फाइनल भीलवाड़ा ऑल इंडिया

  • ग्रुप 1 21.33 16.8
  • ग्रुप 2 17.64 21.36
  • बोथ ग्रुप 22.03 13.44

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : मेहता प्रथम, राठी द्वितीय, कांठेड़-लड्ढा तृतीय

ट्रेंडिंग वीडियो