scriptनकबजनी की चार दिन में खोली वारदात, एक गिरफ्तार | The scandal opened four days in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

नकबजनी की चार दिन में खोली वारदात, एक गिरफ्तार

पुलिस ने चार दिन पूर्व प्रतापपुरा में हुई नकबजनी की वारदात का शनिवार को खुलासा कर दिया।

भीलवाड़ाDec 09, 2017 / 09:33 pm

tej narayan

Bhilwara, Bhilwara news, The scandal opened four days in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

पुलिस ने चार दिन पूर्व प्रतापपुरा में हुई नकबजनी की वारदात का शनिवार को खुलासा कर दिया।

आसींद।

पुलिस ने चार दिन पूर्व प्रतापपुरा में हुई नकबजनी की वारदात का शनिवार को खुलासा कर दिया। चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया है। आरोपित की निशान देही पर नकदी बरामद कर ली गई।
READ: ई-मित्र सेवा बंद कर राज्य सरकार के खिलाफ जताया विरोध

पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह चौधरी ने बताया गत 7 दिसंबर को दूल्हेपुरा (शम्भूगढ़) निवासी माधवलाल गुर्जर ने मामला दर्ज कराया। बताया कि ६ दिसम्बर को प्रतापपुरा स्थित उसकी दुकान का ताला तोड़कर कुछ लोग २५ हजार रुपए नकद व मोटरसाइकिल चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। थानाप्रभारी राजकुमार नायक के नेतृत्व में गठित टीम में हैड कांस्टेबल हरीश कुमार, सूंडाराम समेत कई पुलिसकर्मी शामिल किए।
READ: फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान, साढे़ तीन घंटे में पाया काबू

टीम ने जांच के बाद दुकान में चोरी के आरोप में बाल अपचारी को निरूद्ध किया। उसकी निशानदेही पर दस हजार रुपए बरामद किए। उसे बाद में बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया गया। वहीं एक अन्य आरोपित हड़मादा (बदनोर) निवासी पप्पूलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया। इससे 15 हजार की नकदी व बाइक बरामद की गई।
पट्टी मार्केट में दो पक्षों में झगड़ा, मारपीट और तोडफ़ोड़

भीलवाड़ा शहर के पट्टी मार्केट में शनिवार को दो पक्षों में गंदगी फैलाने को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान मारपीट में दम्पती समेत तीन जने घायल हो गए। इनमें दम्पती को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में एक मोटरसाइकिल में तोडफ़ोड़ कर दी। भीमगंज थाने में दोनों ओर से परस्पर एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार पट्टी मार्केट में रहने वाले सम्पत सांसी और उसके पड़ोसी अय्यूब मोहम्मद में झगड़ा हो गया। झगड़े ने इतना तूल पकड़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान एक मोटरसाइकिल में तोडफ़ोड़ कर दी। बचाव में आई सम्पत की पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। घटना से वहां माहौल गरमा गया। सूचना पर भीमगंज पुलिस वहां पहुंची। घायल सम्पत और उसकी पत्नी को एमजीएच भर्ती कराया गया, जबकि अय्यूब का प्राथमिक उपचार किया गया। दोनों ओर से रिपोर्ट दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bhilwara / नकबजनी की चार दिन में खोली वारदात, एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो