READ: कोशीथल में बाजार बंद, तीसरे दिन भी टावर पर चढ़े दो युवक, लगाया जाम थानाप्रभारी नरोत्तमसिंह ने बताया कि बिशनिया निवासी राजेन्द्र सांसी और उसके पुत्र सोनू सांसी ने एक अन्य के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि पिता-पुत्र समेत तीन जनों ने राधाकिशेन धाकड़ के मकान से नकदी समेत हजारों के गहने चुरा लिए। प्रज्ञा बाल विद्यालय को भी निशाना बनाया। वहीं मिश्रीलाल धाकड़ के घर में घुस गए। वहां कमरों का ताला तोड़ दिया। इस दौरान घर में सो रहे ईश्वरलाल धाकड़ की नींद खुल गई। उसके शोर मचाने से पिता-पुत्र समेत तीन जनें छत कूदकर भागने लगे।
READ: क्षत्राणियों ने पद्मावत के विरोध में मांगी इच्छा मृत्यु ग्रामीणों ने पीछा किया। इस दौरान राजेन्द्र और सोनू को पकड़ लिया जबकि उनका साथी भाग गया। पिता-पुत्र की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पारोली पुलिस वहां पहुंची। दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया। इस बीच बुधवार सुबह ग्रामीण थाने पहुंचे। वहां आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान रिपोर्ट भी थाने पर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
आपसी विवाद में छात्रों में झगड़ा, मारपीट में एक घायल भीलवाड़ा. शहर के आजादनगर में निजी विद्यालय के छात्रों में आपसी विवाद को लेकर झगड़े में बुधवार दोपहर एक छात्र घायल हो गया। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रतापनगर पुलिस ने हमले का मामला दर्ज किया है। थानाप्रभारी नवनीत व्यास ने बताया कि निजी विद्यालय के दो छात्रों कुम्भा सर्किल के निकट झगड़ पड़े। एक छात्र के साथ मारपीट कर दी गई। हालांकि घायल छात्र ने चाकू से हमला करना बताया है। घायल छात्र को एमजीएच भर्ती कराया गया।