scriptजिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कलक्टर ने ली सलामी | Republic Day Celebration in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कलक्टर ने ली सलामी

जिलास्‍तर पर 50 प्रतिभाएं सम्‍मानित

भीलवाड़ाJan 26, 2018 / 02:07 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, Republic Day Celebration in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

गणतंत्र दिवस पर सुखाडि़या स्टेडियम में समारोह में जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली है।

भीलवाड़ा।
गणतंत्र दिवस पर सुखाडि़या स्टेडियम में समारोह में जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली है। समारोह में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक पीटी परेड का प्रदर्शन किया जबकि 50 से ज्यादा छात्र छात्राओं कर्मचारियों और पत्रकारों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जवानों व स्कूली बच्चों ने हैरतगंजे करतब दिखाए व शारीरिक प्रदर्शन किया।
READ: शहीद का स्मारक बनने का परिजनों को इंतजार, बोले उसी दिन सरकार की सही मायने में श्रद्धांजलि


समारोह में अतिरिक्त कलेक्टर लालाराम गुगरवाल, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन, सभापति ललिता समदानी आदि मौजूद रहे। सम्मानित होने वालों में सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों में ग्रामीण आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीशचंद्र शर्मा, राउप्रावि रैगर बस्ती तहनाल गेट के वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्रकुमार डांगी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक भैरूलाल सरगरा, सहायक कर आयुक्त कानाराम, राज्य कर अधिकारी मुकेश कुमार दीक्षित, राउमावि गढ़पाछली आमली के प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा, राउमावि देवरिया के वरिष्ठ अध्यापक दिनेशचंद्र व्यास, राउमावि जोधा का खेड़ा के अध्यापक नरेश यादव, राउमावि लेबर कॉलोनी के शारीरिक शिक्षक नारायणलाल गाडरी, टेक्सटाइल कॉलेज के टेक्नीशियन रामभरत यादव, एमजी हॉस्पिटल से नर्स ग्रेड सेकंड लालसिंह राठौड़, जिला परिषद के वरिष्ठ सहायक सूर्यप्रकाश शर्मा, आसींद पंचायत समिति की कनिष्ठ सहायक रेखा चारण, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सूचना सहायक अहमद रजा अजमेरी, महुआ खुर्द की पशुधन सहायक विनिता शर्मा, एमएलवी कॉलेज के व्याख्याता डॉ. अनिल त्रिपाठी शामिल है।
READ: सरकार और फिल्म उद्योग के लिए मोमबत्ती जला कर मांगी सद्बृद्धि


इसी प्रकार कलेक्ट्रेट पीए सेल के सूचना सहायक रोहित पालीवाल, निर्वाचन अनुभाग के वरिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र शर्मा, एडीएम प्रशासन कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भैरूलाल पुरोहित, खनिज विभाग के सूचना सहायक राजीव शर्मा, आसींद के ब्लॉक सीएमएचओ प्रीतम गुप्ता, जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया, वाहन चालक मंजूर, बिजौलिया एसडीएम प्रवीण कुमार गुगरवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नरेंद्र चौधरी, कृषि विभाग के उप निदेशक घीसालाल चावला व एस आरजी सदस्य अध्यापक सतीश शर्मा को सम्मानित किया गया।
इसी तरह पत्रकार फतहलाल शर्मा, गणेश सुगंधी, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण लाल भदाला, रंगमंच कलाकार कुलदीप टांक, डॉक्टर विनोद नाराणीवाल और संस्थाओं में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, विवेक सेवा संस्थान, चाइल्ड लाइन 1098 कट्स संस्थान व केसर बाई सोनी हॉस्पिटल के अलावा सेंट एंसलम उमावि के छात्र योगेश्वर सिंह राठौड़, स्वामी विवेकानंद रामावि आसींद की शीला सिंगारिया, अंशुल पंडिया व हेमलता रैगर, महेश पब्लिक स्कूल से राहुल व्यास, नोबल इंटरनेशनल स्कूल से सुष्मिता सेन, आदर्श विद्या मंदिर शास्त्रीनगर से सुमित विश्नोई, राउमावि पुर से दीपक माली, सोफिया गल्र्स स्कूल से तनिष्का राणावत, कनेछन खुर्द के दीपक चौधरी, महिला आश्रम पब्लिक स्कूल से अंजना नुवाल, बंटी नीलगर, कुलदीप शर्मा व केंद्रीय विद्यालय भीलवाड़ा के किशन मीणा को सम्मानित किया गया।

Hindi News / Bhilwara / जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कलक्टर ने ली सलामी

ट्रेंडिंग वीडियो