समारोह में अतिरिक्त कलेक्टर लालाराम गुगरवाल, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन, सभापति ललिता समदानी आदि मौजूद रहे। सम्मानित होने वालों में सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों में ग्रामीण आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीशचंद्र शर्मा, राउप्रावि रैगर बस्ती तहनाल गेट के वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्रकुमार डांगी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक भैरूलाल सरगरा, सहायक कर आयुक्त कानाराम, राज्य कर अधिकारी मुकेश कुमार दीक्षित, राउमावि गढ़पाछली आमली के प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा, राउमावि देवरिया के वरिष्ठ अध्यापक दिनेशचंद्र व्यास, राउमावि जोधा का खेड़ा के अध्यापक नरेश यादव, राउमावि लेबर कॉलोनी के शारीरिक शिक्षक नारायणलाल गाडरी, टेक्सटाइल कॉलेज के टेक्नीशियन रामभरत यादव, एमजी हॉस्पिटल से नर्स ग्रेड सेकंड लालसिंह राठौड़, जिला परिषद के वरिष्ठ सहायक सूर्यप्रकाश शर्मा, आसींद पंचायत समिति की कनिष्ठ सहायक रेखा चारण, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सूचना सहायक अहमद रजा अजमेरी, महुआ खुर्द की पशुधन सहायक विनिता शर्मा, एमएलवी कॉलेज के व्याख्याता डॉ. अनिल त्रिपाठी शामिल है।
इसी प्रकार कलेक्ट्रेट पीए सेल के सूचना सहायक रोहित पालीवाल, निर्वाचन अनुभाग के वरिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र शर्मा, एडीएम प्रशासन कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भैरूलाल पुरोहित, खनिज विभाग के सूचना सहायक राजीव शर्मा, आसींद के ब्लॉक सीएमएचओ प्रीतम गुप्ता, जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया, वाहन चालक मंजूर, बिजौलिया एसडीएम प्रवीण कुमार गुगरवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नरेंद्र चौधरी, कृषि विभाग के उप निदेशक घीसालाल चावला व एस आरजी सदस्य अध्यापक सतीश शर्मा को सम्मानित किया गया।