टेक्सटाइल एवं मेडिकल हब के रूप में देश में विख्यात वस्त्रनगरी अब सीए की फैक्ट्री के रूप में जाने जाने लगी है। अपने कौशल से देश-विदेश में यहां के सीए अच्छे पदों पर हैं। यहां के स्टूडेंट्स में सीए बनने के प्रति रुचि बढ़ी है। राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से विद्यार्थी सीए परीक्षा की तैयारी के लिए भीलवाड़ा को बेहतर केंद्र मानने लगे हैं।
भीलवाड़ा•Mar 21, 2024 / 09:28 am•
Akshita Deora
अनिल सिंह चौहान
टेक्सटाइल एवं मेडिकल हब के रूप में देश में विख्यात वस्त्रनगरी अब सीए की फैक्ट्री के रूप में जाने जाने लगी है। अपने कौशल से देश-विदेश में यहां के सीए अच्छे पदों पर हैं। यहां के स्टूडेंट्स में सीए बनने के प्रति रुचि बढ़ी है। राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से विद्यार्थी सीए परीक्षा की तैयारी के लिए भीलवाड़ा को बेहतर केंद्र मानने लगे हैं। जिले से हर साल 200 से अधिक सीए निकल रहे हैं। यही वजह है कि भीलवाड़ा में स्थानीय युवा के अलावा अन्य जिलों से छात्र सीए की तैयारी कर रहे हैं। जिले से निकले सीए देश एवं विदेश की कई नामी कंपनियों में सेवा दे रहे हैं। तेजी से फैल रहे टेक्सटाइल, जीएसटी व अन्य उद्योगों के कारण सीए की डिमांड बढ़ रही है। सरकार ने सब कुछ ऑनलाइन कर दिया है। ऐसे में व्यापारी वर्ग को व्यापार में मार्गदर्शन के लिए सीए की सलाह जरूरी हो गई है। इसलिए अभिभावक भी बच्चों का भविष्य इसी क्षेत्र में देख रहे हैं। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की स्थानीय ब्रांच के आंकड़ों के अनुसार, भीलवाड़ा में हर साल 700 से अधिक का सीपीटी में रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
Hindi News / Bhilwara / सीए की तैयारी के लिए बेस्ट है राजस्थान का ये जिला, हर साल देश को दे रहा 200 Chartered Accountant