जानकारी के अनुसार सड़क पर आंगनबाड़ी केंद्र पर सप्लाई किया जाने वाला फोर्टिफाइड आटा बिखरा पड़ा था। जिसे गोवंश का झुंड खा रहा था। सड़क पर गोवंश झुंड को देख रोडवेज चालक ने बस के ब्रेक लगाए। इस दौरान तेज रफ्तार से पीछे आ रहे मार्बल से भरे ट्रेलर ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी।
पुलिस को देख उल्टी दौड़ाई कार, फिर नाकाबंदी तोड़ भागे
दुर्घटना में छह यात्री घायल हो गए। दुर्घटना से हाइवे पर अफरातफरी मच गई और मौके पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। कई वाहन चालक भी मदद को रूक गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से निकटवर्ती मांडलगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया। इनमें दो का प्राथमिक उपचार किया गया जबकि बिजौलियां क्षेत्र निवासी नरेश धाकड़, सीता देवी खटीक, रामलाल भील व दीपा लाल गम्भीर घायल हो गए।
स्कूल से घर लौट रही स्कूटी सवार महिला शिक्षक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
इसी दौरान बस की चपेट में आने से एक गाय की मौके पर मौत हो गई और 2 अन्य गोवंश गम्भीर घायल हो गए । दुर्घटना में एक गाय भी रोडवेज में फंस गई, जिसे ग्रामीणों की मदद से जख्मी हालत में निकाला गया। मौके पर मांडलगढ़ पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।