बैरवा ने कहा कि योजना से ग्रामीणों के घरों पर कोई अवैध कब्जा नहीं कर सकेगा। इस प्रमाण पत्र से लाभार्थियों को बैंक से लोन लेने में आसानी होगी। योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सभी भूलेख अब डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे। इससे एक ही जमीन की कई लोगों को रजिस्ट्री करने जैसी धोखाधड़ी पर रोक लगेगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से योजना की जानकारी आमजन को दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी जुड़े। बैरवा ने नशा मुक्ति व स्वच्छता की शपथ दिलाई।
जिला प्रमुख बरजीदेवी भील, उप महापौर रामलाल योगी कलक्टर नमित मेहता व जिला परिषद के सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी व एडीएम (सिटी) प्रतिभा उपस्थित थे। अब तक 24, 571 कार्ड तैयार जिले में 1891 में से 1889 गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। हुरड़ा व कोटड़ी क्षेत्र के दो गांव शेष है। जिले में 31099 कार्ड के मुकाबले अब तक 24, 571 कार्ड जारी किए है। समारोह में 200 कार्ड का वितरण किया गया।
योजना से क्या लाभ
- ग्रामीण परिवारों का सशक्तीकरण।
- संपत्तियों के मुद्रीकरण को सुगम बनाने में मददगार।
- गांव के लोग बैंक से ऋण ले सकेंगे।
- संपत्ति संबंधी विवाद समाप्त होंगे।
- ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्तियों और संपत्ति कर के बेहतर मूल्यांकन।
ये रही खास बातें
- संचालक कलक्टर को कलक्टर साहिबा के नाम से सम्बोधन कर रहा था।
- संचालनकर्ता के उप सभापति बुलाने पर योगी बोले-मैं उप सभापति नहीं, उप महापौर हूं। क्यों मेरा पद घटा रहे हो?
- पट्टे देने के लिए 12 जनों की सूची बनाई थी, लेकिन 9 जनों को ही पट्टे दिए।