scriptमनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, भीषण सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत | manu bhaker grandmother and uncle dead in horrific road accident at haryana mahendragarh bypass | Patrika News
अन्य खेल

मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, भीषण सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत

Manu Bhaker Grandmother and Uncle Dead in Accident: खेल रत्न मिलने के अगले ही दिन ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक भीषण सड़क हादसे में मनु भाकर की नानी और मामा की मौत हो गई है। हरियाणा पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।

नई दिल्लीJan 19, 2025 / 12:32 pm

lokesh verma

Manu Bhaker Grandmother and Uncle Dead in Accident
Manu Bhaker Grandmother and Uncle Dead in Accident: भारत की स्टार शूटर ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर पर खेल रत्न मिलने के अगले ही दिन दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि मनु भाकर की नानी और एक मामा की भीषण सड़क दुर्घटना में माैत हो गई है। जानकारी के अनुसार, ये हादसा हरियाणा महेंद्रगढ़ बाइपास रोड के पास हुआ, जहां स्कूटी और ब्रेजा कार की भिड़ंत हो गई। ये भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मनु भाकर की नानी और मामा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। थाना शहर प्रभारी समेत पुलिस टीमें कार चालक की तलाश में जुटी हुई हैं।

स्‍कूटी पर सवार थे मामा-नानी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मनु भाकर के मामा युद्धवीर का घर महेंद्रगढ़ बाइपास पर स्थित है। वे स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे। उनकी मां सावित्री देवी पीछे बैठी थीं। उन्‍हें अपनी मां को लोहारू चौक के नजदीक अपने छोटे भाई के घर ड्रॉप करके ड्यूटी के लिए निकलना था। जब वे महेंद्रगढ़ रोड स्थित कलियाणा मोड़ पहुंचे तो सामने से रॉन्‍ग साइड आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। 

पुलिस हादसे के जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि कार की टक्कर इतनी जबरदस्‍त थी कि स्‍कूटी सड़क किनारे जा गिरी और मां-बेटा वहीं सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार चालक फरार हो चुका था और मां-बेेेटे वहीं दम तोड़ चुके थे। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचवाया और हादसे की जांच शुरू की।

नानी सावित्री देवी भी थीं खिलाड़ी

बताया जा रहा है कि पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के बड़े मामा युद्धवीर सिंह की उम्र 50 साल थी और नानी 70 साल की थीं। नानी सावित्री देवी भी अपने समय में खिलाड़ी रही थीं और राष्ट्रीय स्तर पर पदक भी जीते थे।

Hindi News / Sports / Other Sports / मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, भीषण सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो