परिवादी सुवालका का कहना था कि हमीरगढ़ में कृषि भूमि खरीदी थी। उसके भूमि रूपांतरण के लिए पटवार प्रथम में बीस दिन पहले फाइल लगाई। पटवारी दाधीच ने रूपांतरण की एवज में तीन लाख 51 हजार रुपए मांगे। राशि दो किस्त में लेना तय किया। पहली किस्त में एक लाख 51 हजार रुपए लेकर शुक्रवार शाम बुलाया गया। सिंह ने बताया कि परिवादी की शिकायत का सत्यापन होने के बाद विशेष टीम बनाई। परिवादी ने एक लाख 51 हजार रुपए शाम 7.15 बजे हमीरगढ़-भीलवाड़ा मार्ग स्थित शुभलक्ष्मी फैक्ट्री के पास पटवारी दाधीच को दिए। तभी एसीबी निरीक्षक शिवप्रकाश की अगुवाई में एसीबी टीम ने पटवारी दाधीच को रंगे हाथ गिरफ्तार कर नकदी बरामद कर ली।