scriptBhilwara News: पशु परिचर परीक्षा का पहला दिन, अभ्यर्थियों की सख्ती से चेकिंग; हाथों से खुलवाई चूडियां- पांव की बिछिया | pashu paricharak bharti rajasthan 2024: candidates were asked to remove their bangles and toe rings | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara News: पशु परिचर परीक्षा का पहला दिन, अभ्यर्थियों की सख्ती से चेकिंग; हाथों से खुलवाई चूडियां- पांव की बिछिया

राजस्थान में रविवार से पशु परिचर भर्ती परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की सख्ती से चेकिंग की गई। मोबाइल, घड़ी, ब्रेसलेट आदि आइटम खुलवाकर ही प्रवेश दिया गया।

भीलवाड़ाDec 01, 2024 / 09:22 pm

Suman Saurabh

pashu paricharak bharti 2024: The candidates were asked to remove their bangles and toe rings
भीलवाड़ा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की प्रदेशभर में रविवार से पशु परिचर भर्ती परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा दो पारियों में हुई। पहली पारी सुबह 9 से 12 तथा दूसरी पारी 2.30 से 5.30 बजे तक परीक्षा हुई। इसमें एक घंटे पहले तक प्रवेश दिया गया। दोनों पारी में 10,173 परिक्षार्थी ने हिस्सा लिया। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का पहला दिन संपन्न हुआ। परीक्षा 3 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा के पहले दिन ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करवाया गया। प्रवेश पाने के लिए सुहागिन महिलाएं हाथों की चूड़ियां खोलते हुए तो कुछ पांव की बिछिया उतारती नजर आई। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की सख्ती से चेकिंग की गई। हर सेंटर पर पुलिसकर्मी तैनात थे। मोबाइल, घड़ी, ब्रेसलेट सहित अन्य ज्वेलरी आइटम पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को बाहर रोक लिया गया। ये आइटम खुलवाकर ही प्रवेश दिया गया।

देर से परीक्षा केंद्र पहुंचने पर अभ्यर्थियों को मायूस लौटना पड़ा

सुबह 8 बजे प्रवेश का टाइम खत्म होने के बाद दो से 5 मिनट देरी से पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। उन्हें मायूस लौटना पड़ा। भीलवाड़ा शहर में 138 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें 72 सरकारी व 66 गैर सरकारी विद्यालय शामिल है। हर पारी में 7176 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पशु परिचर परीक्षा के नोडल अधिकारी के अनुसार पहली पारी में 7176 के मुकाबले 5067 जने उपस्थित रहे जबकि 2109 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी में 5106 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी, जबकि 2070 अनुपस्थित रहे। दोनों पारी में कुल 14,352 के मुकाबले 10,173 ने परीक्षा दी। 4179 जने अनुपस्थित रहे। यानी 70.88 प्रतिशत ने परीक्षा दी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara News: पशु परिचर परीक्षा का पहला दिन, अभ्यर्थियों की सख्ती से चेकिंग; हाथों से खुलवाई चूडियां- पांव की बिछिया

ट्रेंडिंग वीडियो