निर्देश में कहा गया है कि बच्चों के साथ गतिविधियों में अभिभावकों का भाग लेने से परिणाम सकारात्मक आएंगे। बच्चों को भी सकारात्मक दिशा मिलेगी। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक उच्च माध्यमिक समूह में प्रतियोगिताएं होगी। पर्यावरण, स्वच्छता, समावेशन, बाल शिक्षा अधिकार, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और साइबर सुरक्षा जैसे विषय शामिल किए जाएंगे। सुवाणा सीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर ने कहा कि अभिभावकों का विद्यालयों की और रुझान बढ़ाने का अच्छा कार्यक्रम है। इससे विद्यालयों का समुदाय से जुड़ाव बढ़ेगा। छात्रों को भी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
बच्चे होंगे पुरस्कृत राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में बाल दिवस को और इस बार बेहतर तरीके से मनाने के लिए प्रदेश के 51 हजार 977 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए 12 लाख 99 हजार 425 एवं 17 हजार 424 उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 43 लाख 5600 रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। हर प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को सम्मानित करेंगे।