जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेमाली चौराहा पर फ़िल्म पद्ममावत के विरोध में बेमाली चौराहे पर राजपूत व सर्व समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर लोगों नारे लगाते हुए भंसाली का पुतला फूंका। इसके बाद पाली—भीलवाड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया।
बंद का शहर में नहीं दिखा असर संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक की मांग को लेकर गुरुवार को भारत बंद के आह्वान को लेकर शहर में कोई असर नहीं दिखा। शहर में सामान्य दिनों की तरह सुबह बाजार खुले। वहीं शहर के सिने माल वालों ने अपने सिने माल बंद रखे। सिने माल ने गेट पर टैग लिखकर लटकाया कि इस सिनेमा हॉल में पद्मावत प्रदर्शित नहीं की जाएगी।
करणी सेना के भीलवाड़ा—उदयपुर हाईवे किया जाम, टायर जलाकर किया प्रदर्शन करणी सेना ने भीलवाड़ा उदयपुर ? हाईवे पर गुरुवार सुबह जाम लगा दिया। कार्यकर्ताओं ने टायर फूंक कर प्रदर्शन किया। फिल्म पद्मावत का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कारोई थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची तथा समझाइश कर जाम खुलवाया ।