scriptसरकारी स्कूल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर, तालाबंदी कर जताया विरोध | Opposition government school PPP mode in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

सरकारी स्कूल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर, तालाबंदी कर जताया विरोध

जूना गुलाबपुरा में सरकारी स्‍कूल काे पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर

भीलवाड़ाDec 14, 2017 / 02:25 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, Opposition government school PPP mode in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जूना गुलाबपुरा में सरकारी स्‍कूल काे पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर

हुरड़ा।
गुलाबपुरा उपखंड मुख्यालय पर एकमात्र सरकारी माध्यमिक विद्यालय जूना गुलाबपुरा में है। इसे पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और विरोध करने लगे। अर्धवार्षिक परीक्षाओं के बावजूद ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया तथा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ढोल बजाकर सरकार द्वारा आदेशों को निरस्त किए जाने की मांग की। सूचना पर नोडल प्रधानाचार्य मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाया। आक्रोशित ग्रामीण रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे तथा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। बाद में विद्यालय का ताला खोल परीक्षार्थियों व शिक्षको को विद्यालय में जाने दिया।
READ: स्‍कूल में दो शिक्षिकाएं झगड़ी, एक ने चोटी पकड़कर दूसरी का गाल चबा किया लहूलुहान


उपखंड मुख्यालय पर एकमात्र सरकारी माध्यमिक विद्यालय जूना गुलाबपुरा में है। जिसे सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में गुरुवार को जूना गुलाबपुरा की सैकड़ों महिलाएं व पुरुष विद्यालय गेट पर पहुंचे और तालाबंदी कर ढोल बजाकर सरकार द्वारा आदेशों को निरस्त किए जाने की मांग की। विद्यालय के छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षा होने के बावजूद ग्रामीणों ने तालाबंदी की। ग्रामीण मौके पर अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे। नोडल प्रधानाचार्य सत्यनारायण नागर मौके पर पहुंचे। वहीं स्कूली छात्र व अध्यापक भी कुछ फैसला होने के इंतजार में विद्यालय गेट के बाहर घंटो तक बैठे रहे। ग्रामीणों की मांग थी कि इस विद्यालय के शिक्षक अच्छा काम कर रहे हैं और विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं की संख्या भी अच्छी है।
Campaign: नियमों की अनदेखी का दूसरा नाम पांसल चौराहा

इसके बावजूद सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर इस विद्यालय को दिए जाना चिंताजनक फैसला बताया। ग्रामीण इसका विरोध करते हैं। आक्रोशित ग्रामीण रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा को ज्ञापन सौपा तथा सरकार से फैसले को बदलने की मांग की। बाद में ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला खोल परीक्षार्थियों व शिक्षको को विद्यालय में जाने दिया।

Hindi News / Bhilwara / सरकारी स्कूल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर, तालाबंदी कर जताया विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो