बाप रे बाप ! राजस्थान के इस सरकारी दफ्तर में मिला खतरनाक कोबरा व सांपों का जमावड़ा, मचा हडक़ंप
snake rescue: सांप पकडऩे वाली टीम भी एक साथ सांपों को देखकर हो गई हैरान। ये सांप ऐसे हैं कि एक साथ रह भी नहीं सकते।
भीलवाड़ा. सुखाडिया सर्कल स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय प्रथम परिसर में मंगलवार को तीन प्रजाति के चार सांप एक साथ मिले। वन्य जीव रक्षकों ने रेस्क्यू कर चारों सांपों को पानी के एक हौद से सुरक्षित निकाला।
ब्यूरो कार्यालय परिसर में सांपों का जमावड़ा होने की सूचना पर वन्य जीव बचाव रक्षक दल कुलदीप सिंह राणावत की अगुवाई में मौके पर पहुंचा। यहां कार्यालय के पानी के हौद में एक साथ तीन प्रजाति के चार सांपों को देख कर टीम हैरान रह गई। टीम ने करीब एक घंटे रेस्क्यू कर चारों सांपों को सुरक्षित निकाला। इसके बाद राणावत ने छोटूलाल कोली, नारायण भदाला, हेमेंद्र नागोरा की मदद से सांपों को वन विभाग क़े जंगल में छोड़ दिया।
वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि दो इंडियन रेट स्नेक के साथ ही काला कोबरा व कॉमन करेत प्रजाति के सांप थे। इनमें दो सांप खतरनाक किस्म के है, इनकी प्रजाति कम ही पाई जाती है और यह चारों एक साथ रह भी नहीं सकते है।
Hindi News / Bhilwara / बाप रे बाप ! राजस्थान के इस सरकारी दफ्तर में मिला खतरनाक कोबरा व सांपों का जमावड़ा, मचा हडक़ंप