यह वीडियो गुड्डा गांव में आयोजित चुनावी बैठक के बाद का है। वायरल हो रहे नौ सैकंड के वीडियो में मीणा प्रलोभन में आकर अन्य को वोट देने की स्थिति पर संभावित नतीजे को लेकर अपशब्द कह रहे है। गौरतलब है कि मीणा के विवादित बयानों के तीन वीडियो पूर्व में भी वायरल हो चुके है।
विपक्ष छवि खराब कर रहा है
प्रचार प्रसार के बाद सोमवार को गुड्डा गांव में लोगों से साधारण बातचीत कर रहे थे। वायरल हो रहे वीडियो में एडिटिंग कर विपक्ष ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है।
– गोपीचंद मीणा, विधायक, जहाजपुर