scriptविधायक मीणा की फिर फिसली जुबान, बोल गए अपशब्द, वायरल हुआ वीडियो | mla gopichand meena viral video | Patrika News
भीलवाड़ा

विधायक मीणा की फिर फिसली जुबान, बोल गए अपशब्द, वायरल हुआ वीडियो

जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपी चंद मीणा की जुबान एक बार फिर फिसल गई।

भीलवाड़ाNov 18, 2020 / 10:51 am

Santosh Trivedi

gopi_chand_meena.jpg

जहाजपुर। जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपी चंद मीणा की जुबान एक बार फिर फिसल गई। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी बैठक को संबोधित करते समय वे अपशब्द कह गए।

करीब 9 सैकेंड का यह वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मीणा ने अपशब्द कहने से इनकार करते हुए उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो में एडिटिंग का आरोप लगाया।

यह वीडियो गुड्डा गांव में आयोजित चुनावी बैठक के बाद का है। वायरल हो रहे नौ सैकंड के वीडियो में मीणा प्रलोभन में आकर अन्य को वोट देने की स्थिति पर संभावित नतीजे को लेकर अपशब्द कह रहे है। गौरतलब है कि मीणा के विवादित बयानों के तीन वीडियो पूर्व में भी वायरल हो चुके है।
विपक्ष छवि खराब कर रहा है

प्रचार प्रसार के बाद सोमवार को गुड्डा गांव में लोगों से साधारण बातचीत कर रहे थे। वायरल हो रहे वीडियो में एडिटिंग कर विपक्ष ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है।

– गोपीचंद मीणा, विधायक, जहाजपुर

Hindi News / Bhilwara / विधायक मीणा की फिर फिसली जुबान, बोल गए अपशब्द, वायरल हुआ वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो