scriptBhilwara news : जिला स्तरीय समारोह में राजस्व राज्य मंत्री सिंह ने फहरायाध्वजारोहण | Bhilwara news: Minister of State for Revenue Singh hoisted the flag at the district level ceremony | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : जिला स्तरीय समारोह में राजस्व राज्य मंत्री सिंह ने फहरायाध्वजारोहण

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 96 जने को सम्मानित
पुलिस लाइन में हुआ मुख्य समारोह

भीलवाड़ाJan 26, 2025 / 04:32 pm

Suresh Jain

Minister of State for Revenue Singh hoisted the flag at the district level ceremony

Minister of State for Revenue Singh hoisted the flag at the district level ceremony

Bhilwara news : 76वा गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी व हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाईन मैदान में आयोजित हुआ। राजस्व व उपनिवेशन विभाग राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर
परेड निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।

राज्य मंत्री विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश चिकित्सा, शिक्षा, खेल, कृषि सहित समस्त क्षेत्रों में प्रगति के पथ पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप सरकार की ओर से हर वर्ग को राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट से प्रदेश को नई ऊंचाइयां मिलेगी। राज्य सरकार ने गत एक वर्ष का कार्यकाल में कई विकास कार्यों व लोक कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया है।
उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों में भारत देश ने अद्भुत प्रगति की है। देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2047 तक देश विकसित भारत बनने को लेकर संकल्पित है। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 96 जनों को किया सम्मानित

समारोह में राज्य मंत्री सिंह, जिला कलक्टर नमित मेहता, विधायक अशोक कोठारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 85 अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षको, छात्र छात्राओं, खिलाड़ियों, विभिन्न संस्थाओं एवं भामाशाहों तथा उपखण्ड स्तर पर 11 जनों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले सभी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया ।
मार्च पास्ट, लोकनृत्य, बैंड एवं व्यायाम का किया प्रदर्शन

समारोह में परेड कमांडर शिवा शर्मा के नेतृत्व में 13 बटालियन की ओर से कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। संगम विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर व राजेन्द्र मार्ग, सोफिया स्कूल सहित विभिन्न विद्यालय के दल ने समारोह में बैंड प्रदर्शन किया। समारोह में लगभग एक हजार से ज्यादा स्कूली छात्र- छात्राओं ने विभिन्न व्यायामो का प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुति

समारोह में संगम स्कूल की ओर से ‘ हमारे पर्व हमारे उत्सव थीम, सोफिया स्कूल ‘जयतुजयतुभारतमगीत’ व पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का परिचय देते हुए सांस्कृतिक की प्रस्तुति दी।
विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग ने एक जिला एक प्रजाति के तहत नीम के पेड़ की झांकी, खेल विभाग ने एक जिला एक खेल के तहत बास्केटबॉल खेल की झांकी, उपखंड प्रशासन ने मांडलगढ़ की ओर से एक जिला एक पर्यटन स्थल के तहत मांडलगढ़ दुर्ग की झांकी, उद्योग विभाग ने एक जिला एक उत्पाद के तहत टेक्सटाइल व रेडीमेड गारमेंट की झांकी, कृषि उपज मंडी ने जैविक खेती व बूंद बूंद सिंचाई, नगर विकास न्यास ने शहर में मानसरोवर झील व कन्वेंशन सेंटर सहित विभिन्न विकास कार्यों की झांकी, समाज कल्याण विभाग ने विभिन्न पेंशन योजनाए, जिला परिषद ने आंगनबाड़ी व राजीविका के विकास कार्यों की झांकी, विद्युत विभाग ने पीएम सूर्यघर बिजली योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदर्श आंगनवाड़ी, चिकित्सा विभाग के डिजिटल हेल्थ मिशन व मां वाउचर योजना एवं भीलवाड़ा डेयरी की दुग्ध उत्पादो की झांकी, समग्र शिक्षा विभाग ने मॉडल बाल पुस्तकालय, पीएचईडी विभाग ने जल बचाने का संदेश देती झांकी प्रदर्शित की। संचालन अशोक व्यास, सीमा गोयल व हिमांशी शर्मा ने किया।
यह अतिथि थे मौजूद

जिला स्तरीय समारोह में कलक्टर मेहता, विधायक कोठारी, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, एडीएम सिटी प्रतिभा देवतिया, जिला प्रमुख बरजी देवी, जिला परिषद के सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, उप महापौर रामलाल योगी, उपखंड अधिकारी दिव्यराज चुंडावत, सीएमएचओ सीपी गोस्वामी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू मौजूद रहे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : जिला स्तरीय समारोह में राजस्व राज्य मंत्री सिंह ने फहरायाध्वजारोहण

ट्रेंडिंग वीडियो