scriptइंस्पेक्टर नहीं बता पाया, कार में किसकी नकदी | Inspector could not tell whose cash was in the car | Patrika News
भीलवाड़ा

इंस्पेक्टर नहीं बता पाया, कार में किसकी नकदी

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चितौडगढ़़ में पदस्थापित निरीक्षक अरुण कुमार की कार से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने 2.16 लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद की है। ब्यूरो टीम ने यह कार्रवाई बूंदी जिले के धनेश्वर टोल नाके पर आकस्मिक चैकिंग के दौरान की। बरामद राशि को लेकर निरीक्षक टीम को संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया।

भीलवाड़ाMay 05, 2023 / 04:40 pm

Narendra Kumar Verma

इंस्पेक्टर नहीं बता पाया, कार में किसकी नकदी

इंस्पेक्टर नहीं बता पाया, कार में किसकी नकदी

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चितौडगढ़़ में पदस्थापित निरीक्षक अरुण कुमार की कार से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने 2.16 लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद की है। ब्यूरो टीम ने यह कार्रवाई बूंदी जिले के धनेश्वर टोल नाके पर आकस्मिक चैकिंग के दौरान की। बरामद राशि को लेकर निरीक्षक टीम को संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया।

एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया सूचना मिली थी कि केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, चित्तौडगढ़़ में पदस्थापित निरीक्षक अरुण कुमार भ्रष्ट अधिकारी है। वह अफीम काश्तकारों से अवैध वसूली व रिश्वत की राशि एकत्रित कर कार से चित्तौडगढ़़ से कोटा की ओर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया मय एसीबी टीम धनेश्वर टोल नाके पर पहुंच गई। देर शाम 7.30 बजे करीब टोल नाके पर कार को रोका गया।
कार में सवार अरुण कुमार की तलाशी ली गई। उसके पास 2 लाख 16 हजार 350 रुपए मिले। उक्त राशि के बारे में अरुण कुमार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर एसीबी टीम ने राशि को जब्त कर लिया। अरुण कुमार मूलत: बिहार का रहने वाला है तथा वर्तमान में कोटा स्थित नारकोटिस कॉलोनी में रहता है। कार से बरामद राशि को लेकर ब्यूरो टीम जांच पड़ताल कर रही है।

Hindi News / Bhilwara / इंस्पेक्टर नहीं बता पाया, कार में किसकी नकदी

ट्रेंडिंग वीडियो