इसके बावजूद राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया। इसके चलते गुलाबपुरा मिल में कार्यरत रहे 189 श्रमिकों के करियर पर तलवार लटक गई है।
प्रतिनियुक्ति पर लगे श्रमिक कैलाश भंडारी, मिश्री लाल माली और हगामी लाल गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इतनी लंबी अवधि में भी स्थाई रूप से समायोजन नहीं किया गया।
इसके चलते मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं। परिवार भी परेशान है। राज्य सरकार को चाहिए कि हम श्रमिकों के बारे में जल्द से जल्द स्थाई निराकरण करें।
शिक्षा विभाग के निदेशक बीकानेर को आज स्थिति से अवगत करवाया गया, लेकिन शाम तक इन कर्मचारियों को कल से आगे रखने के लिए किसी तरह के कोई निर्देश नहीं मिले हैं।
अशोक कुमार जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक प्रथम
इनके बारे में प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही कुछ निस्तारण होगा। सरकार विचार कर रही है।
– डी के भंबानी, संयुक्त सचिव, सहकारिता विभाग