जिले के पांच विकास अधिकारी बदले
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
जिले के पांच विकास अधिकारी बदले
भीलवाड़ा।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने प्रदेश की 34 पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें भीलवाड़ा जिले के 5 विकास अधिकारी भी बदले गए हैं। बनेड़ा के विकास अधिकारी रामचंद्र जाट को श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर), श्रीडूंगरगढ़ के मनोज कुमार को बनेड़ा, हुरड़ा
से मुरलीधर मीणा को हिंडोली (बूंदी), मनोहरथाना (झालावाड़) से मदन लाल बैरवा को रायपुर, रायपुर से संदेश पाराशर को कोटड़ी, शाहपुरा से अमित कुमार जैन को बाली (पाली), आसपुर (डूंगरपुर) से कैलाशचंद्र बसेर को शाहपुरा भेजा गया है। विभाग ने अविलंब कार्य मुक्त होकर अपनी उपस्थिति नवीन पदस्थापित स्थान पर देने के निर्देश दिए।
पालड़ी गोशाला में गायों को खिलाई लौकी
भीलवाड़ा . भाविप विवेकानंद शाखा के संस्थापक सचिव सूरज प्रकाश की जयंती पर सेवा पखवाड़े के तहत पालड़ी स्थित बाल सुधार गृह के पास शनिदेव गोशाला में गायों को लौकी खिलाई गई तथा मंदिर में पौधे लगाए गए। अध्यक्ष रजनीकांत आचार्य, बालमुकुन्द डाड, भूपेंद्र मोगरा, गणेश काबरा आदि उपस्थित थे। उधर,
कामधेनु मंदिर समिति ने सिंदरी के बालाजी मंदिर सांगानेर की गोशाला में गोपाललाल व गीता देवी सोडानी ने विवाह की 50 वीं वर्षगांठ पर गाय की पूजर की व लापसी खिलाई। पौधे भी लगाए गए।
Hindi News / Bhilwara / जिले के पांच विकास अधिकारी बदले