पुलिस के अनुसार दहिमथा सरपंच जालमपुरा निवासी प्रभुलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी जिसमें अपनी जेसीबी 6 जुलाई से गोपाल नाथ योगी चला रहा था। 27 जुलाई को आमदला गांव में जेसीबी खड़ी कर रखी थी जिसे रात तीन बजे के आस-पास आरोपित गोपाल नाथ चुरा ले गए।
रणथम्भौर की बाघिनें एक बार फिर करेंगी प्रदेश के तीनों टाइगर रिजर्व को आबाद
आरोपित ने परिवादी को फोन कर कहा कि यदि तेरी जेसीबी चाहिए तो 3 लाख रूपये ट्रांसफर कर दे नहीं तो जेसीबी को काटकर बेच दूंगा। जेसीबी की तलाश की , लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है। फरियादी का आरोप है कि यह आरोपित बार-बार गुझे फोन पर 3 लाख रुपए फिरौती की मांग कर रहा है। रुपए नहीं देने पर मारने की धमकियां दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।