Drinks continued throughout the day in Azad Chowk area in bhilwara
भीलवाड़ा .
आजाद चौक, मुरलीविलास रोड हो या राजेंद्र मार्ग। तंग रास्तों में अक्सर जाम लगता है। एक भी चार पहिया वाहन घुस आए तो पीछे कतार लग जाती है। जाम के कारण दुकानदार तो परेशान हैं ही, पैदल चलने वालों को भी जगह नहीं मिल पाती। त्यौहारी सीजन शुरू होने के साथ ही आजाद चौक में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ रहती है। लेकिन इस मार्ग पर आने वाले दुपहिया वाहन चालक अपने वाहनों को बेतरतीब सड़क के बीच खड़ा कर देते है। वही कुछ फल वाले ठेले को लेकर सड़क के बीच खड़े हो जाते है। इसके चलते दिन भर में कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है। रविवार को अवकाश होने के बाद भी दिन में कई बार जाम लगे रहे। अति व्यस्त आजादचौक में दिनभर ग्राहकी के चलते पैदल व दो पहिया वाहनों का निकलना मुश्किल होता है। लोग चार पहिया वाहन ले जाकर जाम के हालत बना रहे हैं।
यातायात पुलिस ने सूचना केंद्र से आजाद चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर कहने को तो बेरीकेड्स रख रखे हैं, लेकिन आजाद चौक के सहारे-सहारे ठेले खड़े रहने तथा सड़क के दोनों तरफ जमीन पर बैठकर अपनी रोजीरोटी कमाने वालों के कारण पैदल भी नहीं निकला जाता। ऐसे में इस मार्ग पर चार पहिया वाहन आने से आधे-आधे घंटे तक जाम की स्थिति रहती है। इससे राहगीरों के साथ ही दुकानदारों व क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। यहां भी नियमित यातायातकर्मी तैनात कर चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। वरना कभी भी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। दुकानों के बाहर वाहन खड़े करने तक की जगह नहीं होती है। इसके कारण दुपहिया वाहन के खड़े करने से अन्य वाहन चालकों को भी परेशानी होती है।
मुरली विलास में भी दिन भर रहता जाम
मुरली विलास रोड पर तो दिन में कई बार जाम की नौबत आती है। ऑटो रिक्शा, चार पहिया व दोपहिया वाहनों के साथ ही छोटे लोडिंग वाहनों की भरमार के चलते पैदल राहगीरों को तो कई बार रास्ता बदलना पड़ जाता है। कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। व्यापार संघ ने प्रशासन से पूरे मार्ग में दो-तीन स्थानों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रखने की मांग की है। रोड पर जगह-जगह फल-सब्जी के ठेले भी खड़े रहने से यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो जाती है।