scriptअपरा धियों के हाथों में देशी तमंचे, जिंदा कारतूस | Country made pistols, live cartridges in the hands of criminals | Patrika News
भीलवाड़ा

अपरा धियों के हाथों में देशी तमंचे, जिंदा कारतूस

मेवाड़ में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग के साथ ही पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल पूरी तरह से अलर्ट है। संयुक्त टीमें अवैध शराब के जखीरे के साथ ही बड़ी संख्या में अवैध हथियार भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले में पकड़े जा चुकी है। deshee tamanche, jinda kaaratoos

भीलवाड़ाNov 02, 2023 / 09:35 pm

Narendra Kumar Verma

अपरा​धियों के हाथों में देशी तमंचे, जिंदा कारतूस

अपरा​धियों के हाथों में देशी तमंचे, जिंदा कारतूस

अपराधियों के हाथों में देशी तमंचे, जिंदा कारतूस

मेवाड़ में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग के साथ ही पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल पूरी तरह से अलर्ट है। संयुक्त टीमें अवैध शराब के जखीरे के साथ ही बड़ी संख्या में अवैध हथियार भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले में पकड़े जा चुकी है। भीलवाड़ा में तो हमीरगढ़ पुलिस ने चार जनों को एक साथ दबोच कर नौ देशी तमंचे बरामद किए। वही चित्तौड़गढ़ में छह देशी तमंचे पकड़े गए।
नौ देशी तमंचे, 28 जिंदा कारतूस पकड़े, चार गिरफ्तार

भीलवाड़ा जिले में हमीरगढ़ पुलिस ने स्वरूपगंज में गत सप्ताह अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त का बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने ढाबे पर दबिश के दौरान हथियार के सप्लायर व तीन खरीदारों को पकड़ा। इनसे आठ देशी पिस्टल, एक देशी रिवॉल्वर व 28 जिंदा कारतूस पकड़े, जबकि दो कारतूस की खोल बरामद हुई। मुख्य अभियुक्त सप्लायर प्रकाश नायक ने हथियारों को प्रमोट करने के लिए अपने शरीर पर उनके मॉडल तक खुदवा रखे थे। वह विद्युत विभाग के लाइनमैन पिता के सरकारी आवास से हथियारों का धंधा ऑनलाइन करता था।
यहां हथियार सप्लायर मूलत: बघेरा थाना गंगापुर निवासी प्रकाश (25) पुत्र गणेशलाल नायक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर सरकारी आवास पर तलाशी ली गई। यहां से पुलिस ने एक बैग से 5 देशी पिस्टल, एक देशी रिवॉल्वर व 7.65 एमएम के 20 जिन्दा कारतूस व दो अन्य कारतूस बरामद किए।
मौके पर पकड़े खरीदार शंकरलाल उर्फ सूरज (28) पुत्र पोखर नायक निवासी नायक मोहल्ला गुवारडी थाना मंगरोप से एक देशी पिस्टल व 7.65 एमएम के 05 जिन्दा कारतूस पकड़े। खरीदार अभियुक्त सीताराम गुर्जर (26) पुत्र नारू गुर्जर निवासी दादीया थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ हाल मोती बुकन का खेडा थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ से एक देेशी पिस्टल व 7.65 एमएम के 03 जिन्दा कारतूस एवं तीसरे खरीदार कन्हैया लाल उर्फ लाखन (25) पुत्र भुवाना कीर निवासी सिन्दरी का बालाजी सांगानेर थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा से 8 एमएम का एक जिन्दा कारतूस व एक देशी लम्बी नाल वाली पिस्टल जब्त की गई। तीनों की मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई।
ऑनलाइन करते खरीद फरोख्त

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि हथियारों का सप्लायर अभियुक्त प्रकाश नायक पिता के सरकारी आवास में रहता है। वह एमपी व यूपी से अवैध हथियार खरीदता और ऑनलाइन बेचता था। एक हथियार की कीमत पांच से पन्द्रह हजार वसूलता था। उसने शरीर पर हथियारों के टैटू खुदवा रखते थे। वही खरीदार भी हथियारों की तस्करी में लिप्त है।
तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा व आठ जिन्दा कारतूस पकड़े

चित्तौड़गढ़ जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कस रही हैं। निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्रवाई में तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा व आठ जिन्दा कारतूस सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इनमें से दो आरोपी पहले से ही वांछित थे।
पुलिस के अनुसार निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना प्रभारी रामसुमेर मीणा, एएसआई सूरज कुमार, साइबर सैल के रामअवतार मीणा आदि की टीम ने मुखबिर की सूचना पर निम्बाहेड़ा में कॉलेज रोड स्थित गरीब नवाज कॉलोनी इशक्काबाद निवासी सद्दाम खान पुत्र हबीब खान पठान को 12 बोर के देशी कट्टे व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया।
दूसरी कार्रवाई में एएसआई सूरज कुमार ने टीम सहित हत्या के प्रयास व आम्र्स एक्ट में वांछित आरोपी कच्ची बस्ती निम्बाहेड़ा निवासी मोहम्मद शफीक उर्फ सद्दाम उर्फ मोला पुत्र रईस खान व सलमान उर्फ बल्ली पुत्र सलीम खान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल व चार जिंदा कारतूस जब्त किए।
तीसरी कार्रवाई में मोटरसाइकिल सवार इदगाह चौराहा निवासी साफन अहमद पुत्र कैसर अहमद व नई आबादी निम्बाहेड़ा निवासी मोहम्मद आसिफ उर्फ बैंक पुत्र मोहम्मद उमर मेवाती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पांचों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने के प्रयास कर रही है कि अवैध हथियार कहां से और किससे लाए गए और इनकी आपूर्ति कहां और किसको की जानी थी।

Hindi News/ Bhilwara / अपरा धियों के हाथों में देशी तमंचे, जिंदा कारतूस

ट्रेंडिंग वीडियो