scriptBhilwara news : दुनिया देखेगी भारतीय कपड़ों का फैशन व डिजाइन भारत टैक्स-2025 में | Bhilwara news : The world will see the fashion and design of Indian clothes in India Tax-2025 | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : दुनिया देखेगी भारतीय कपड़ों का फैशन व डिजाइन भारत टैक्स-2025 में

वस्त्र मंत्रालय की ट्रेड एडवाइजर शुभ्रा का भीलवाड़ा दौरा

भीलवाड़ाOct 20, 2024 / 11:10 am

Suresh Jain

The world will see the fashion and design of Indian clothes in India Tax-2025

The world will see the fashion and design of Indian clothes in India Tax-2025

Bhilwara news : वस्त्र मंत्रालय की ट्रेड एडवाइजर शुभ्रा ने कहा कि भारतीय टेक्सटाइल उत्पादों ने विश्व में अलग पहचान बनाई है। टेक्सटाइल सेक्टर की केंंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देश के उद्यमी उठा रहे हैं। टेक्सटाइल सेक्टर में विदेशी खरीदार भारत लाने और हमारे उत्पादों के बारे में समझ बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 14 से 17 फरवरी 2025 के नाम से विश्व का सबसे बड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेयर लगाएगी। इसमें टेक्सटाइल सेक्टर के कॉटन, सिंथेटिक, टेक्नीकल टेक्सटाइल, एपेरेल से संबंधित फाइबर से फैशन तक की प्रदर्शनी दिल्ली में होगी। शुभ्रा शनिवार को कोटा रिंग रोड स्थित होटल में मेवाड़ चैम्बर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री, राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन व सीआईटीआई के सहयोग से रोड शो को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि भारत टेक्स में दुनिया कपड़ों के नए डिजाइन देखेगी। कहेगी कि भारत ने अपने कपड़ों का फैशन खुद तय करना शुरू कर दिया है। भारत टेक्स प्रदर्शनी में परिधान, घरेलू साज-सज्जा, फर्श कवरिंग, फाइबर, धागे, कपड़े, कालीन, रेशम, कपड़ा-आधारित हस्तशिल्प, तकनीकी वस्त्र शामिल होगा। इसके अलावा, हस्तशिल्प और परिधान मशीनरी पर प्रदर्शन किया जाएगा।
भारत टेक्स प्रदर्शनी में वस्त्रों की संपूर्ण मूल्य शृंखला शामिल की जाएगी। दो लाख वर्ग मीटर में फैले कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक प्रदर्शक, 110 से अधिक देशों के 6 हजार अंतरराष्ट्रीय खरीदार और सवा लाख से अधिक आगंतुकों के लेने की उम्मीद है। इसमें 100 अंतरराष्ट्रीय वक्ता भाग लेंगे। प्रदर्शनी में फाइबर ही नहीं, विश्व में विकसित हो रहे नए फाइबर, फाइबर उत्पादन में काम आने वाले केमिकल, नए विकसित कलर से संबंधित स्टालें होगी। शुभ्रा ने भीलवाडा के टेक्सटाइल उद्यमियों से मेले में भाग लेने के साथ अपने विदेशी खरीदारों को भी आमंत्रित करने का आग्रह किया।
राज्य सरकार को लगाना होगा पार्क

शुभ्रा ने कहा कि पीएम मित्रा पार्क राज्य सरकार को ही लगाना पड़ेगा। हम राज्य सरकारों को कह रहे हैं कि यदि वे टेक्सटाइल पार्क बनाती है तो हमें दिक्कत नहीं है। राजस्थान सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि जहां जरूरत है, वहां टेक्सटाइल पार्क बनाएं। टफ योजना स्कीम को लेकर शुभ्रा ने कहा कि उद्यमियों से चर्चा हो रही है। टफ स्कीम जैसी नई स्कीम तैयार कर रहे हैं।
अगले बजट में मिले पीएम मित्रा पार्क

सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने टेक्सटाइल पार्क के लिए जमीन दे दी है। अब अगले बजट में केंद्र सरकार अपने बजट में पार्क की घोषणा करे। अग्रवाल ने उद्यमियों से कहा कि अब उन्हें कुछ अलग सोचना होगा। वैल्यू एडीशन पर काम करना होगा। आरटीएमए के चेयरमैन डॉ एस एन मोदानी ने कहा कि विश्व में मैन मेड फाइबर उत्पाद की मांग बढ़ रही है। इसके लिए सरकार को मैन मेड फाइबर उद्योग को भी पूरा महत्व देने एवं विभिन्न योजनाओं में इस उद्योग के सभी सेक्टर को शामिल करने की आवश्यकता है।
रोड शो को किया सम्बोधित

रोड शो को टेक्सप्रोसिल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सिद्धार्थ राजगोपाल, सीआईटीआई के चेयरमैन राकेश मेहरा, सीआईटीआई की महासचिव चन्द्रिमा चटर्जी, मेवाड़ चैम्बर अध्यक्ष बीएम शर्मा ने सम्बोधित किया। दिनेश नौलखा ने आभार तथा आरके जैन ने संचालन किया।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : दुनिया देखेगी भारतीय कपड़ों का फैशन व डिजाइन भारत टैक्स-2025 में

ट्रेंडिंग वीडियो