scriptBhilwara news : चांदी की हो रही चांदी, भीलवाड़ा में एक लाख पार | Bhilwara news : Silver is getting more and more, crossed one lakh in Bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : चांदी की हो रही चांदी, भीलवाड़ा में एक लाख पार

त्योहारी सीजन ने चढ़ाए भाव

भीलवाड़ाOct 23, 2024 / 10:51 am

Suresh Jain

Silver is becoming more precious, crosses one lakh in Bhilwara

Silver is becoming more precious, crosses one lakh in Bhilwara

Bhilwara news : कीमती धातुओं में शुमार चांदी ने अपने पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मंगलवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही चांदी एक लाख रुपए प्रति किलो पार हो गई। सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि चांदी में आगे और तेजी आने की संभावना है। तीन दिन में चांदी 9 हजार रुपए उछली है। यह अब तक का सबसे अधिक उछाल है। पिछले सप्ताह चांदी 93 हजार रुपए प्रति किलो थी और शनिवार को तेजी आई थी। सोमवार व मंगलवार को बाजार खुलने के साथ ही भीलवाड़ा के सर्राफा बाजार में चांदी एक लाख 15 सौ रुपए प्रति किग्रा पहुंच गई।
अमरीकी चुनाव ने चमकाई चांदी

अब जब भाव एक लाख के ऊपर चले गए तो सर्राफा व्यापारी आगे ग्राहकी को लेकर चिंतित होने लगे। आमतौर पर दीपावली पर सोने के बजाय चांदी के आभूषणों एवं सिक्कों की बिक्री अधिक होती है। व्यापारियों का मानना है कि ये भाव स्थिर रहे या और उछले तो चांदी के आभूषणों की बिक्री पर असर पड़ सकता है। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक, चांदी के भावों में तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक उपभोग के अलावा त्योहारी सीजन में आभूषणों की मांग तथा अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव माने जा रहे हैं। ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवरत्न मल संचेती ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में उछाल आने एवं इसकी मांग बढ़ने का असर देखा जा रहा है। चांदी का व्यापार इंटरनेशनल बाजार में अमरीका अधिक करता है और इस समय वहां पर चुनावों की वजह से बाजार प्रभावित हो रहा है।
सोने के भाव भी उछले

चांदी के साथ सोने के भावों में भी उछाल आया है। मंगलवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोना भी चांदी की चाल चलने लगा था। शुक्रवार को सोने के भाव 79 हजार एवं जेवराती के भाव 74 हजार रुपए प्रति दस ग्राम थे। मंगलवार को इस कीमती धातु में एक साथ तेजी आ गई। सोने के भाव 80,750 रुपए तथा जेवराती 75 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : चांदी की हो रही चांदी, भीलवाड़ा में एक लाख पार

ट्रेंडिंग वीडियो