महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक राजकुमारी ने बताया कि नवीन आंगनबाड़ी खोलने के लिए प्रस्ताव भिजवाए थे। भौगोलिक स्थितियों के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी बस्तियों/क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई थी। जनगणना वर्ष 2011 को आधार पर विधानसभा क्षेत्र आसीन्द-हुरड़ा, मांडलगढ़, सहाड़ा-रायपुर, मांडल, भीलवाड़ा, शाहपुरा-बनेड़ा तथा जहाजपुर- कोटड़ी में कुल 35 नवीन आंगनबाड़ीकेन्द्र खोले जाएंगे।
2252 होगी आंगनबाड़ी केंद्र जिले में संचालित विभाग की 6 परियोजनाओं में 2217 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। 35 नवीन केंद्र खुलने से संख्या बढ़कर 2252 हो जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य पद रिक्त हैं। इससे विभागीय योजनाओं से लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल रहा है। नवीन केंद्रों की स्थापना राजकीय भवनों में किया जाएगा। भवन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में किराए के भवन में भी केंद्र संचालित होंगे।
– आसीन्द-हुरड़ा विधानसभा भोजरास पंचायत के दौलतपुरा, बरसनी के नाथू बा का केड़ा, कटार के मेछो की बाडिया, बदनोर के सबलनगर व आसीन्द नगर पालिका के वार्ड नंबर 22। – मांडलगढ़ विधानसभा
खटवाड़ा पंचायत के मीणा का चोपड़ा, मांडलगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 मुख्य बाजार, मंशा के गोरा का खेड़ा, रेडवास के काली रडिया व राणा का गुढा के दानपुरा। – सहाड़ा-रायपुर विधानसभा
गलवा ग्राम पंचायत के रलीखेड़ा, बागोलिया के सुरास का खेड़ा, उल्लाई के जादूखेड़ा, चीड़खेड़ा के कटारिया खेड़ा, सेथुरिया के पीली खेड़ा। – मांडल विधानसभा नीमखेड़ा ग्राम पंचायत के कोली खेड़ा, चांखे़ड़केरिया खेड़ा, शिवपुर के आठोलिया लक्ष्मीपुरा, नारेली के रिछी का बाडि़या व चिताम्बा के रलायता।
– भीलवाड़ा विधानसभा नगर निगम के वार्ड 69 में विराटनगर, 55 के मारूती नगर, वार्ड 14 के आजादनगर सेक्टर 7, वार्ड 7 के चंद्रशेखर आजादनगर सेक्टर 2 व वार्ड 53 के मदीना कॉलोनी।
– शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा तहनाल ग्राम पंचायत के गाडरी खेड़ा, राज्यास के राज्यास, भोजपुर के खारी खेड़ा, लाम्बियां कलां के रानी खेड़ा व बामनिया के खारी खेड़ा। – जहाजपुर- कोटड़ी विधानसभा कोठाज ग्राम पंचायत के छितरसिंह जी का खेड़ा, सरसिया के रूणिया बरड़ा, नगर पालिका जहाजपुर में दो व बरोदा के बखेरा।
हर आंगनबाड़ी पर यह होगा खर्चा
- 5,300 रुपए गैस कनेक्शन
- 4,500 रुपए बर्तन
- 1,000 रुपए बोर्ड 4 गुणा 3 वर्ग फुट
- 25,000 रुपए फर्नीचर उपकरण व अन्य
- 2,000 रुपए फिक्स फंड
- 1,500 रुपए मेडिकल किट
- 3,000 रुपए प्रीस्कूल किट
- 7,200 रुपए जीएमडीएस
- 49,500 रुपए योग
- 11,800 रुपए स्मार्टफोन
- 61,300 कुल योग