scriptBhilwara news : नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 19 को | Bhilwara news : National Means Cum Merit Scholarship exam on 19th | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 19 को

84,412 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया

भीलवाड़ाDec 25, 2024 / 10:58 am

Suresh Jain

National Means Cum Merit Scholarship Examination on 19th

National Means Cum Merit Scholarship Examination on 19th

Bhilwara news : नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजनान्तर्गत चयन परीक्षा 19 जनवरी को होगी। इसके लिए 84,412 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। शाला दर्पण पोर्टल से एनएमएमएस राजस्थान प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि 10 जनवरी तय की गई है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से शालादर्पण पोर्टल पर चयन परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की जिला व ब्लॉक स्तर पर संख्या तैयार करने को कहा है। इसके लिए जिले में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार ब्लॉक स्तर पर परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करने को कहा है। परीक्षा केंद्र केवल राजकीय विद्यालयों को ही बनाए जाएंगे।निर्धारित किए परीक्षा केंद्रों की शाला दर्पण पोर्टल पर मैपिंग करने को कहा है।
अंग्रेजी द्वितीय व राजनीति विज्ञान के साक्षात्कार 8 से

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2023 के तहत अंग्रेजी विषय के लिए द्वितीय चरण के साक्षात्कार 8 से 16 जनवरी तथा राजनीति विज्ञान के लिए प्रथम चरण के साक्षात्कार 8 से 17 जनवरी तक होंगे। आयोग के अनुसार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी स्वयं का नवीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को निर्देशित दिया कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को पेश नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर लें और उसे साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 19 को

ट्रेंडिंग वीडियो