दुकानदारों ने बताया कि सांता क्लॉज की ड्रेस बहुत बिक रही है। अतिरिक्त स्टॉक लाया गया है। इसकी कीमत 80 से लेकर 200 रुपए तक है। इसके अलावा मदर मेरी, हैप्पी क्रिसमस लिखे हुए क्रिसमस कार्ड की मांग बनी हुई है। छोटे व बडे आकार के क्रिसमस ट्री, इन्हें सजाने के लिए रिंगिंग बेल्स, जिंगल बैल, रंग बिरंगी बॉल्स, डेकोरेटिव लाइट के अलावा प्लास्टिक वाले सांता, सांता के की रिंग, सांता की टोपी आदि खूब बिक रही है। साथ ही केक की बुकिंग भी हो रही है।
क्रिश्चियन सेवा समिति के अध्यक्ष गुडविन मसीह ने बताया कि क्रिसमस को लेकर सेंड थॉमस, मार थॉमा चर्च, संजय कॉलोनी में क्रिसमस ट्री का आयोजन किया गया। चर्च फादर सोनू जॉर्ज थॉमस की ओर से चर्च सदस्यों में बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया। यीशु मसीह के जन्म क्रिसमस पर बाइबल का संदेश दिया। इसी तरह इमानुएल चर्च शास्त्रीनगर की ओर से अनाथ आश्रम में बच्चों को क्रिसमस की खुशी में भोजन कराया गया। चर्च के ब्रदर विपिन मसीह वह उपस्थित सभी बच्चों को भोजन कराया। रात 11:30 बजे से 12:00 बजे तक शहर के सभी चर्चों में मिडनाइट सर्विस का आयोजन किया गया। मिडनाइट नाइट सर्विस के तुरंत बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर प्रभु यीशु के जन्म दिवस की बधाई दी।