scriptBhilwara news : जिंगल बेल, जिंगल बेल का होगा गान, सांता बांटेंगे बच्चों को उपहार | Bhilwara news: Jingle bells, Jingle bells will be sung, Santa will distribute gifts to children | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : जिंगल बेल, जिंगल बेल का होगा गान, सांता बांटेंगे बच्चों को उपहार

क्रिसमस पर्व: बच्चों को लुभा रही है सांता क्लॉज की ड्रेस, क्रिसमस कार्ड की बढ़ी मांग
क्रिसमस पर्व सभी चर्चों में होगी विशेष प्रार्थना सभाएं

भीलवाड़ाDec 24, 2024 / 07:13 pm

Suresh Jain

Jingle Bells, Jingle Bells will be sung, Santa will distribute gifts to children

Jingle Bells, Jingle Bells will be sung, Santa will distribute gifts to children

Bhilwara news : भीलवाड़ा में क्रिसमस बुधवार को है। इस दिन जिंगल बेल, जिंगल बेल गीत गाया जाएगा। बाजारों में क्रिसमस की रौनक परवान पर है। चर्च व इसके आसपास के बाजारों में क्रिसमसआइटमों की दुकानें सज चुकी हैं। लोग खरीदारी कर रहे हैं। क्रिसमस को लेकर ईसाई समाज के लोग अपने घरों को सजाने में लगे हैं।
दुकानदारों ने बताया कि सांता क्लॉज की ड्रेस बहुत बिक रही है। अतिरिक्त स्टॉक लाया गया है। इसकी कीमत 80 से लेकर 200 रुपए तक है। इसके अलावा मदर मेरी, हैप्पी क्रिसमस लिखे हुए क्रिसमस कार्ड की मांग बनी हुई है। छोटे व बडे आकार के क्रिसमस ट्री, इन्हें सजाने के लिए रिंगिंग बेल्स, जिंगल बैल, रंग बिरंगी बॉल्स, डेकोरेटिव लाइट के अलावा प्लास्टिक वाले सांता, सांता के की रिंग, सांता की टोपी आदि खूब बिक रही है। साथ ही केक की बुकिंग भी हो रही है।
क्रिश्चियन सेवा समिति के अध्यक्ष गुडविन मसीह ने बताया कि क्रिसमस को लेकर सेंड थॉमस, मार थॉमा चर्च, संजय कॉलोनी में क्रिसमस ट्री का आयोजन किया गया। चर्च फादर सोनू जॉर्ज थॉमस की ओर से चर्च सदस्यों में बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया। यीशु मसीह के जन्म क्रिसमस पर बाइबल का संदेश दिया। इसी तरह इमानुएल चर्च शास्त्रीनगर की ओर से अनाथ आश्रम में बच्चों को क्रिसमस की खुशी में भोजन कराया गया। चर्च के ब्रदर विपिन मसीह वह उपस्थित सभी बच्चों को भोजन कराया। रात 11:30 बजे से 12:00 बजे तक शहर के सभी चर्चों में मिडनाइट सर्विस का आयोजन किया गया। मिडनाइट नाइट सर्विस के तुरंत बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर प्रभु यीशु के जन्म दिवस की बधाई दी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : जिंगल बेल, जिंगल बेल का होगा गान, सांता बांटेंगे बच्चों को उपहार

ट्रेंडिंग वीडियो