scriptBhilwara news : 21 साल बाद भीलवाड़ा के सीए गांधी करेंगे रीजनल काउंसिल में प्रतिधिनित्व | Bhilwara news: After 21 years, CA Gandhi of Bhilwara will represent in the Regional Council | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : 21 साल बाद भीलवाड़ा के सीए गांधी करेंगे रीजनल काउंसिल में प्रतिधिनित्व

आईसीएआई के 7 राज्यों के सामने रखेंगे देश व छात्रों से जुड़े मुद्दे

भीलवाड़ाDec 25, 2024 / 10:53 am

Suresh Jain

After 21 years, CA Gandhi of Bhilwara will represent in the Regional Council

After 21 years, CA Gandhi of Bhilwara will represent in the Regional Council

Bhilwara news : आईसीएआई के सात राज्यों के रीजनल काउंसिल चुनाव की घोषणा कर दी गई। इसमें भीलवाड़ा के सीए निर्भीक गांधी को विजय घोषित किया गया है। रीजनल काउंसिल में 21 साल बाद भीलवाड़ा को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। इससे पहले भीलवाड़ा के सीए अशोक मंगल रीजनल काउंसिल में प्रतिनिधित्व कर चुके है।
आईसीएआई के सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल की कानपुर में 6 दिनों तक चली मतगणना के बाद घोषित परिणाम में भीलवाड़ा शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए निर्भिक गांधी विजयी हुए। गांधी को 2450 मत मिले। इनमें 700 मत भीलवाड़ा से तथा 1750 मत अन्य राज्यों से मिले। चुनाव में 7 राज्यों के 28 सीए चुनाव मैदान में थे। इनमें से 12 ने जीत हासिल कर काउंसिल कमेटी का निर्माण किया। यह कमेटी चार साल कार्य करेगी। पहले इसका कार्यकाल तीन साल का था। 12 सदस्य राष्ट्रीय, क्षेत्रीय व स्थानीय शाखा का नेतृत्व करते हुए सात राज्यों के विकास में अपना योगदान देंगे। सीए परीक्षा में छात्रों के हितों में कार्य करेंगे। परीक्षा में नयापन लाने का काम करेंगे।
सीए संस्थान के सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड राज्य शामिल हैं। इसके 80 हजार से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पंजीकृत है। इनमें 32 हजार 465 ने मतदान किया था।
वर्ष 2022 में गांधी रहे ब्रांच के चेयरमैन

गांधी 16 वर्ष पूर्व अपने गांव से एक विद्यार्थी के रूप में भीलवाड़ा आए थे। अपनी मेहनत से सीए उत्तीर्ण कर आत्मनिर्भर बने। 6 वर्ष पूर्व भीलवाड़ा ब्रांच के चुनाव से अपनी पारी की शुरुआत की। वर्ष 2022 में ब्रांच के चेयरमैन बने। गांधी ने कई उल्लेखनीय कार्य कर भीलवाड़ा शाखा को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। सीए ब्रांच को जिला प्रशासन के हाथों स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत भीलवाड़ा का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया। गांधी मोटिवेशनल स्पीकर है। कैपिटल मार्केट पर बनाई गई रील्स व मैसेज काफी लोकप्रिय है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : 21 साल बाद भीलवाड़ा के सीए गांधी करेंगे रीजनल काउंसिल में प्रतिधिनित्व

ट्रेंडिंग वीडियो