भीलवाड़ा को मिलेगा 1.93 लाख किलो पाउडर जिले में 1949 स्कूलों में कुल 1 लाख 84 हजार 322 बच्चे है। इनमें पांचवीं तक 1 लाख 11 हजार 648 तथा छठी से आठवीं तक 72,674 बच्चे शामिल हैं। इनके आधार पर 2 लाख 57 हजार 90 किलो दूध पाउडर की आवश्यकता है, लेकिन विभाग को मात्र 1 लाख 93 हजार 685 किलो के आदेश मिले हैं। इसके चलते अब दूध पाउडर में कमी हो सकती है। पांचवीं तक के छात्रों को 15 ग्राम व छठी से आठवीं तक के छात्रों को 20 ग्राम पाउडर से दूध तैयार कर देने का प्रावधान है। दूध पाउडर में कटौती से बच्चों के दूध पर असर पड़ेगा।
डेयरी को मिला 1200 टन का ऑर्डर भीलवाड़ा डेयरी के प्रबंधक बिमल कुमार पाठक ने बताया कि भीलवाड़ा डेयरी को 1200 टन मिल्क पाउडर का ऑर्डर मिला है। यह सात जिलों में सप्लाई होगा। इनमें भीलवाड़ा 1,93,685, शाहपुरा 78,820, बांसवाड़ा 2,79,525, चित्तौड़गढ़ 1,55,775, प्रतापगढ़ 1,30,905, राजसमंद 1,51,160 तथा डूंगरपुर जिले को 2,10,420 किलोग्राम पाउडर की आपूर्ति की जाएगी। इसमें राजकीय विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसे व विशेष प्रशिक्षण केंद्रों की बाल वाटिकाएं शामिल हैं। पांचवीं तक के बच्चों को 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 एमएल दूध तथा छठी से आठवीं तक के बच्चों को 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 एमएल दूध दिया जा रहा है।
यहां पहुुंचाया मिल्क पाउडर पाठक ने बताया कि बांसवाड़ा में 124365 किलोग्राम पाउडर बांसवाड़ा, तेलवाड़ा, आनन्दपुरी, सज्जनगढ़ व घाटोल ब्लॉक भेजा गया है। भीलवाड़ा जिले के मांडल व हुरड़ा ब्लॉक में 43340 किलो, प्रतापगढ़ के धरियावाद ब्लॉक में 34220 तथा चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं ब्लॉक में 17465 किलो मिल्क पाउडर भेजा गया है।