राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य के सभी जिलों की समान परीक्षा समितियों को भंग कर दिया था। इसके बाद एक दिन- एक पेपर योजना को लागू किया है। अब दिसंबर में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा होना है। इसके लिए टाइम टेबल अब तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पेपर शुरू हो सकते हैं। ऐसे में पेपर प्रिंटिंग के लिए निदेशालय स्तर पर निविदा जारी होगी। एक महीने पहले निविदा जारी करने के लिए क्लासवाइज सही संख्या का पता लगाया जा रहा है। इसी आधार पर पेपर प्रिंट होंगे। परीक्षा निकट हैं, समय कम है लेकिन अभी तक निदेशालय की ओर से परीक्षा फीस से संबंधित किसी प्रकार के निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं, इसलिए स्कूल संचालकों में असमंजस बना है।
अब तक जिला स्तर एग्जाम थे इससे पहले पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर ही एग्जाम होते थे। जिसके लिए जिले के किसी एक स्कूल को समान परीक्षा का जिम्मा सौंपा जाता था। ये समिति ही पेपर प्रिंट करवाती थी और एग्जाम का रिजल्ट जारी करती थी। इस व्यवस्था में कई खामियों के चलते इसे निदेशालय स्तर पर ही करने का निर्णय किया गया है।
छुट्टियों को लेकर असमंजस आमतौर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं सर्दी की छुट्टियों से पहले खत्म हो जाती थीं। सर्दी की छुट्टियां 25 दिसबर से होती थीं। अब सरकार की मंशा है कि जब सर्दी बढ़ेगी तब ही छुट्टियां की जाएंगी। ऐसे में ये तय नहीं है कि सर्दी कब से बढ़ेगी और छुट्टियां कब होगी।
निदेशालय से आएंगे प्रश्नपत्र निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिलों की स्कूल स्तर की परीक्षाओं में समरूपता लाने की दृष्टि से इस बार राज्य में एक जैसे प्रश्नपत्र से परीक्षाएं कराई जाएंगी। जिसके लिए स्कूलों से विद्यार्थियों की संख्या मांगी गई है। अशोक जैथलिया, संयोजक जिला समान परीक्षा योजना भीलवाड़ा