scriptBhilwara news : दीपावली महोत्सव: दो दिन में बिके 800 क्विंटल फूल | Bhilwara news: Diwali festival: 800 quintals of flowers sold in two days | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : दीपावली महोत्सव: दो दिन में बिके 800 क्विंटल फूल

फूलों के भाव उछले, 10 रुपए की माला 30 रुपए में बिकी

भीलवाड़ाNov 03, 2024 / 10:40 am

Suresh Jain

Deepawali Festival: 800 quintals of flowers sold in two days

Deepawali Festival: 800 quintals of flowers sold in two days

Bhilwara news : दीपावली महोत्सव: दो दिन में बिके 800 क्विंटल फूल भीलवाड़ा शहर में दीपोत्सव पर बीते दो दिन में 800 क्विंटल फूलों की बिक्री हुई है। लोगों ने घरों में पूजा के लिए फूलों की खरीदारी की। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों के अलावा घरों में पूजा के लिए भी फूलों की मांग रही। इसके चलते फूलों की दरें बढ़ी। 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को शहर व जिले में लगभग 800 क्विंटल फूलों की बिक्री हुई है। फूलों के होलसेल विक्रेता मथुरा माली ने बताया कि दो दिन में फूलों की जबरदस्त खरीदारी हुई है। जिला मुख्यालय पर पचास से अधिक फूल विक्रेता हैं। फूल विक्रेताओं ने बताया कि इस बार विभिन्न प्रकार के फूल, जैसे गुलाब, गेंदा, कमल की खासी मांग देखी।
दस रुपए से भाव पहुंचे 50 रुपए किलो

फूल विक्रेताओं ने बताया कि पहले फूलों की बिक्री सामान्य थी। भाव भी स्थिर थे। दीपावली से पहले ही फूलों के भावों में काफी उछाल देखा गया। दस रुपए का गेंदा फूल के भाव 50 रुपए किलो तक पहुंच गए। हालांकि एक माला 30 से 40 रुपए तक बेची गई है।
फूल विक्रेताओं की बल्ले-बल्ले

फूल विक्रेताओं ने बताया कि इस साल बारिश और मौसम के अनुकूल होने से फूलों के उत्पादन में वृद्धि हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इस बार दीपावली पर फूलों की अच्छी बिक्री होगी। व्यापारियों ने भी इस बिक्री को सकारात्मक माना है और बताया कि इससे न केवल फूलों के व्यवसाय को लाभ होगा, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। व्यापारी ने बताया कि गेंदा फूल ऐसे 50 से 70 रुपए किलो दर से बेचा गया। एक मामला 30 से 40 रुपए में बिकी है। इसके अलावा गुलाब के फूल 250 रुपए किलो तथा कमल फूल 20 से 30 रुपए प्रति नग की दर से बेचा गया है। व्यापारी ने बताया कि स्थानीय स्तर के अलावा अन्य जिलों से भी फूल मंगवाए गए है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : दीपावली महोत्सव: दो दिन में बिके 800 क्विंटल फूल

ट्रेंडिंग वीडियो