मदन दिलावर ने कहा कि बड़बोले गोविन्द डोटासरा ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। इसलिए उन्हें भजनलाल शर्मा सरकार की ओर से की जा रही भर्तियां और विकास के काम दिखाई नहीं दे रहे। डोटासरा शायद यह नहीं चाहते कि महिलाओं को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल वन में आरक्षण मिले। इसलिए इसमें अड़चनें डालना चाह रहे हैं। कांग्रेस राज में जो भर्तियां अटकी थी, उनको भी हमने पूरा किया है। कांग्रेस ने युवाओं की आंखों में धूल झोंकी थी, जिसका परिणाम ये हुआ कि या तो भर्तियां न्यायालय में रुक गईं या पेपरलीक के कारण रद्द की गई।
भतीजा, चाचा और किरोड़ी सब चुनाव लड़ रहे
इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीना पर तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा परिवारों को टिकट नहीं देने की बातें करती थी। अब भाजपा में जगमोहन मीना परिवारवाद के बड़े उदाहरण हैं। भतीजा, चाचा और किरोड़ी सब चुनाव लड़ रहे हैं। किरोड़ी ने पिछले दिनों कहा था कि उनका और बेढम का प्रमोशन होगा, कैबिनेट मंत्री का प्रमोशन तो मुख्यमंत्री बनने पर ही होता है। उनके बयान से समझ आता है कि वे अब भी उसी काम में लगे हैं, जिसमें पहले लगे थे।