scriptHappy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली के ये 8 महारिकॉर्ड तोड़ पाना है नामुमकिन, आसपास भी नहीं कोई | happy birthday virat kohli 8 Records of kohli that will never be broken | Patrika News
क्रिकेट

Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली के ये 8 महारिकॉर्ड तोड़ पाना है नामुमकिन, आसपास भी नहीं कोई

Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्‍या आप जानते हैं कि लंबे समय से फॉर्म के लिए जूझ रहे कोहली ने ऐसे कुछ आश्चर्यजनक रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्‍हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन है।

नई दिल्लीNov 05, 2024 / 08:11 am

lokesh verma

Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली का आज 36वां जन्मदिन हैं। एक साल से कोहली काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं। हालिया न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इस रन मशीन को एक-एक रन के लिए जूझते हुए देखा गया। कोहली ने अब से ठीक एक साल पहले अपने 35वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 49वां वनडे शतक बनाया और उसके कुछ दिन बाद ही 50वां वनडे शतक जड़ महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ डाला। यूं तो उन्‍होंने अनगिनत रिकॉर्ड बनाए है लेकिन आज उनके जन्‍मदिन पर ऐसे 8 रिकॉर्ड बताएंगे, जिन्‍हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन के समान है।

विराट कोहली के 8 रिकॉर्ड जो कभी नहीं टूटेंगे

1. सबसे ज़्यादा वनडे शतक

सचिन तेंदुलकर के सबसे ज़्यादा वनडे शतकों (49) के रिकॉर्ड के बाद कुछ सालों तक माना गया कि इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाएगा। हालांकि, विराट कोहली ने पिछले साल वनडे फॉर्मेट में 50 शतक पूरे किए। अब कोई भी इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है। ऐसे में कह सकते हैं कि इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना नामुमकिन है।

2. भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्‍होंने 68 मैचों में 40 जीत दर्ज की हैं। दुनिया के केवल तीन कप्तानों ने ही टेस्‍ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में उनसे ज़्यादा मैच जीते हैं।

3. सबसे तेज पूरे किए 8000, 9000, 10000, 11000, 12000, 13000 वनडे रन

विराट कोहली वनडे के सबसे महान बल्लेबाज हैं। उन्‍होंने सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000 और 13000 वनडे रन पूरे किए। वनडे इतिहास में केवल पांच खिलाड़ियों के सबसे लंबे प्रारूप में 13000 से अधिक रन हैं।

4. सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार

विराट कोहली ने अपने करियर में कुल 21 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार जीते हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (20), तीसरे नंबर पर शाकिब अल हसन (17) हैं। किसी अन्य सक्रिय खिलाड़ी के पास 12 से अधिक पुरस्कार नहीं हैं।

5. एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक

विराट कोहली एक ही प्रतिद्वंद्वी (श्रीलंका) के खिलाफ 10 वनडे शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतकों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं। यहां तक ​​कि रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक बनाए हैं। 

6. वनडे विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन

विराट कोहली ने 2023 विश्व कप में 765 रन बनाए थे। उन्होंने टूर्नामेंट के एक संस्करण में सर्वाधिक रनों का सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड (2003 विश्व कप में 673 रन) तोड़ा था।

7. टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 600+ रन

विराट कोहली उन पांच खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने टेस्ट सीरीज में तीन या उससे अधिक बार 600 या उससे अधिक रन बनाए हैं। केवल डॉन ब्रैडमैन (6) ने भारतीय क्रिकेट महान से अधिक बार यह आंकड़ा पार किया है। ब्रायन लारा, नील हार्वे और गैरी सोबर्स कोहली के बराबर हैं जिन्होंने तीन बार यह उपलब्धि हासिल की है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया (2014-15), इंग्लैंड (2016) और श्रीलंका (2019) के खिलाफ 600 रन का आंकड़ा पार किया है।

8. वनडे और टी20 विश्व कप दोनों में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी

विराट कोहली इतिहास के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे और टी20 विश्व कप दोनों में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार जीता है। कोहली ने टी20 विश्व कप में दो बार (2014, 2016) और 2023 वनडे विश्व कप में पुरस्कार जीता है। किसी अन्य खिलाड़ी ने ICC इवेंट में एक से अधिक बार ये पुरस्कार नहीं जीता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली के ये 8 महारिकॉर्ड तोड़ पाना है नामुमकिन, आसपास भी नहीं कोई

ट्रेंडिंग वीडियो