बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ्स सीबीएसइ में दसवीं के छात्र के पास बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ्स का विकल्प है। सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे स्टूडेंट गाइडलाइन के तहत तैयारी करें। परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट सबसे अहम होगा। बचे हुए समय में सिलेबस या रिवीजन को कैसे मेंनटेन करें यह तय करना जरूरी है। पढ़ाई पर फोकस के साथ ही उत्तर लिखने की रणनीति भी बहुत जरूरी है।
इन बातों का रखें ध्यान स्टडी : स्टूडेंट स्टडी की समीक्षा करें कि किस सब्जेक्ट में कितना सिलेबस अभी बाकी है। स्ट्रेटजी : कोर्स को बचे दिन के आधार पर बांटें और तैयारी करें। दो प्रश्र पत्रों के बीच ज्यादा गेप है तो उस समय में अन्य विषय पढ़ें। समय पर काम परीक्षा टेंशन से दूर रखेगा।
स्पीड : प्रश्र पत्र की समय सीमा के हिसाब से उत्तर लिखने की स्पीड को जांचें। लिखकर प्रैक्टिस करें। यह तैयारी का सबसे बेहतर तरीका है। स्पोर्ट्स : परीक्षा के दौरान फिजिकल फिटनेस और मनोरंजन को भी समय दें। रिलैक्स के लिए खेल या दिलचस्पी के काम बहुत जरूरी हैं। इससे फिटनेस तो बनी ही रहेगी टेंशन से भी बचे रहेंगे।
खानपान: खानपान में संयम बरतें। इससे सेहत ठीक रहेगी।