Bhilwara news: भीलवाड़ा की बेटियों ने फहराया परचम
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता जोधपुर में हुई
The daughters of Bhilwara hoisted the flag
Bhilwara news: राजाराम आश्रम शिकारपुरा लूणी जोधपुर में आयोजित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समसा के एडीपीसी योगेश पारीक ने बताया कि भीलवाड़ा जिले की छात्राओं ने जूनियर वर्ग तेज साइकिल में प्रथम, किस्मत बैरवा ने जुडो में प्रथम, डिंपल नाथ ने 32 किलो वर्ग में द्वितीय, शिवानी जाट 40 किलो जुडो में प्रथम, डिंपल नाथ ने गोला फेक में तृतीय, वंशिका ने 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भीलवाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। धीमी साइकिल में प्रथम, तस्करी फेक में प्रथम, आशा कालबेलिया ने भाला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में नीतू योगी ने द्वितीय, ऊंची कूद में मनसा गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4 गुणा 100 रिले दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पारीक ने बताया कि किशोरी उत्सव 2024 में गायत्री गारू ने प्रारंभिक जोन में राज्य स्तर पर प्रथम रही।
Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news: भीलवाड़ा की बेटियों ने फहराया परचम