स्कूलों के संचालन को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति को भंग करने के मामले में नया मोड़ आ सकता है। यही वजह है कि स्कूलों के संचालन का अधिकार जिला शिक्षा विभाग को देने में देरी हो रही है। कक्षा पहली के लिए प्रत्येक आत्मानंद स्कूल में 50 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है।
जिले की 52 हिंदी व अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूलों में करीब 3 हजार बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक सीट के लिए हजारों आवेदनों के बीच लॉटरी निकालकर प्रवेश मिलेंगे। हालांकि जिला शिक्षा विभाग ने अभी तक 10 नए आत्मानंद स्कूलों की सीटों को लेकर कोई भी विवरण जारी नहीं किया है। इस सत्र से इन स्कूलों में एडमिशन होंगे या नहीं, इसको लेकर भी अभी तक कोई सूचना जारी नहीं हुई है।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के आवेदन 10 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। दुर्ग जिले के 52 आत्मानंद स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा। अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को भी प्रवेश मिलेगा। आवेदन फार्म को भरकर 5 मई तक स्कूलों में जमा किया जा सकेगा। इसके बाद 5 से 10 मई के बीच प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली जाएगी और 11 से 15 मई के बीच एडमिशन होंगे। छात्र सिर्फ एक ही आवेदन कर सकेगा। दुर्ग जिले के आत्मानंद स्कूलों के लिए सेजेस पोर्टल 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगा।
दुर्ग डीईओ अरविंद मिश्रा ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों के संचालन को लेकर विभाग से अभी कोई आदेश नहीं मिला है। बैठक में भी कोई निर्देश नहीं दिए गए। हालांकि प्रवेश प्रक्रिया में इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ना है।