यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : 13 से नामांकन, 23 को नाम वापसी, प्रचार के लिए मिलेेंगे 16 दिन, प्रत्याशी खर्च कर सकेंगे 40 लाख बदलने पड़ेंगे परीक्षा केंद्र
हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि अब चुनाव आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तिथियों भी जारी कर दी है। इसलिए पूरक परीक्षाएं की तिथियों, परीक्षा केंद्र सहित कई कार्यों में संशोधन करने पड़ेंगे। नए सिरे से परीक्षा केंद्र और पर्यवेक्षक व्यवस्था तय कर दो दिनों में विश्वविद्यालय नया सेटअप जारी करेगा। कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा प्राचार्यों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश देंगी। परीक्षा उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि पूरक परीक्षा के आवेदन करने लिए तिथि विस्तार की गुंजाइश कम है। ऐसे में विद्यार्थी को तत्काल अपना आवेदन जमा कर लेना चाहिए। हेमचंद यादव विवि के पोर्टल पर अभी तक पूरक परीक्षा के लिए 29,710 आवेदन मिले हैं।