scriptजिन छात्रों को दो विषयों में पूरक मिला, वे भी ले सकेंगे कॉलेजों में प्रोविजनल एडमिशन | supplementary in two subjects also able to take admission in colleges. | Patrika News
भिलाई

जिन छात्रों को दो विषयों में पूरक मिला, वे भी ले सकेंगे कॉलेजों में प्रोविजनल एडमिशन

CG Education 2023 : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने लगभग सभी कक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के नतीजे जारी कर दिए हैं।

भिलाईOct 10, 2023 / 08:19 am

Kanakdurga jha

जिन छात्रों को दो विषयों में पूरक मिला, वे भी ले सकेंगे कॉलेजों में प्रोविजनल एडमिशन

जिन छात्रों को दो विषयों में पूरक मिला, वे भी ले सकेंगे कॉलेजों में प्रोविजनल एडमिशन

भिलाई। CG Education 2023 : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने लगभग सभी कक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के नतीजे जारी कर दिए हैं। इन परिणामों में जो विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें अब 10 दिनों में नियमित रूप से कॉलेज में प्रवेश लेना होगा। विश्वविद्यालय स्तर पर कॉलेजों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं। पुनर्मूल्यांकन एवं पुनर्गणना में जिन विद्यार्थियों को पूरक दिया गया है, वे कॉलेजों में प्रोविजनल (अस्थाई) तौर पर एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को १३ अक्टूबर तक समय दिया गया है। इसके अलावा दो विषयों में पूरक आए विद्यार्थी के पास परीक्षा के लिए आवेदन करने अब सिर्फ एक दिन शेष बचा है। पूरक के आवेदन करने की आखिरी तारीख १० अक्टूबर है। अभी तक आवेदन तिथि बढ़ाने को लेकर कोई घोषणा विश्वविद्यालय द्वारा नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : 13 से नामांकन, 23 को नाम वापसी, प्रचार के लिए मिलेेंगे 16 दिन, प्रत्याशी खर्च कर सकेंगे 40 लाख

बदलने पड़ेंगे परीक्षा केंद्र
हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि अब चुनाव आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तिथियों भी जारी कर दी है। इसलिए पूरक परीक्षाएं की तिथियों, परीक्षा केंद्र सहित कई कार्यों में संशोधन करने पड़ेंगे। नए सिरे से परीक्षा केंद्र और पर्यवेक्षक व्यवस्था तय कर दो दिनों में विश्वविद्यालय नया सेटअप जारी करेगा। कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा प्राचार्यों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश देंगी। परीक्षा उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि पूरक परीक्षा के आवेदन करने लिए तिथि विस्तार की गुंजाइश कम है। ऐसे में विद्यार्थी को तत्काल अपना आवेदन जमा कर लेना चाहिए। हेमचंद यादव विवि के पोर्टल पर अभी तक पूरक परीक्षा के लिए 29,710 आवेदन मिले हैं।

Hindi News / Bhilai / जिन छात्रों को दो विषयों में पूरक मिला, वे भी ले सकेंगे कॉलेजों में प्रोविजनल एडमिशन

ट्रेंडिंग वीडियो