scriptBSP News: बीएसपी में हादसा, मजदूर के सिर पर गिरा डेढ़ टन का स्टॉपर, मौके पर हुई मौत | one and a half ton stopper fell on the head of a worker | Patrika News
भिलाई

BSP News: बीएसपी में हादसा, मजदूर के सिर पर गिरा डेढ़ टन का स्टॉपर, मौके पर हुई मौत

BSP News: ठेका कंपनी की ओर से दिए गए हेलमेट के ऊपर का हिस्सा टूटा और मजदूर का सर फट गया। मौके पर खून फैल गया और मजदूर की वहीं मौत हो गई।

भिलाईOct 11, 2024 / 08:27 am

Love Sonkar

BSp news
BSP News : बीएसपी में गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में एक खड़ी ओवरहेड क्रेन को दूसरी क्रेन ने जोरदार ठोकर मार दिया। क्रेन का स्टॉपर टकराया और टूटकर गिरा।

यह भी पढ़ें: CG Road Accident: बड़ा हादसा! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, 12 मजदूर घायल
इस दौरान नीचे क्रेन से बीम हटाने की तैयारी कर रहे कर्मियों में से कुछ भागे, लेकिन बसंत कुमार, निवासी पदुमतरा, राजनांदगांव के सिर पर स्टॉपर गिर गया।

इसका वजन करीब डेढ़ टन था। ठेका कंपनी की ओर से दिए गए हेलमेट के ऊपर का हिस्सा टूटा और मजदूर का सर फट गया। मौके पर खून फैल गया और मजदूर की वहीं मौत हो गई।
बीएसपी मजदूर के पदाधिकारियों ने मांग की है कि बीएसपी कर्मियों की तरह ही ठेका श्रमिकों को भी हेलमेट मुहैया करवाया जाना चाहिए। इसी तरह से शू और दस्ताने भी बीएसपी से ही दिया जाना चाहिए।

Hindi News / Bhilai / BSP News: बीएसपी में हादसा, मजदूर के सिर पर गिरा डेढ़ टन का स्टॉपर, मौके पर हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो