scriptCG Fraud News: क्यूआर कोड स्कैन करते ही गायब हो गए लाखों रुपये, ओएलएक्स पर डाला था विज्ञापन | Lakhs of rupees disappeared after scanning QR code | Patrika News
भिलाई

CG Fraud News: क्यूआर कोड स्कैन करते ही गायब हो गए लाखों रुपये, ओएलएक्स पर डाला था विज्ञापन

CG Fraud News: मेडिकल छात्र ने ओएलएक्स पर मिक्सर ग्राइंडर बेचने विज्ञापन डाला। अनजान नंबर से ठग ने कॉल कर क्यूआर कोड स्कैन कराया और 1 लाख 25 हजार 498 रुपए की ठगी कर ली।

भिलाईOct 23, 2024 / 12:41 pm

Love Sonkar

CG Fraud News
CG Fraud News: मेडिकल छात्र ने ओएलएक्स पर मिक्सर ग्राइंडर बेचने विज्ञापन डाला। अनजान नंबर से ठग ने कॉल कर क्यूआर कोड स्कैन कराया और 1 लाख 25 हजार 498 रुपए की ठगी कर ली।
यह भी पढ़ें: CG Fraud News: 19 करोड़ की ठगी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, कोलकाता में लैब से हुआ गिरफ्तार

पुलगांव टीआई पुष्पेन्द्र भट्ट ने बताया कि ऋषभ कॉलोनी निवासी दिव्यांश दुबे (20 वर्ष) मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। उसने शिकायत की है कि ओएलएक्स पर विज्ञापन डालने पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। उसने कहा कि नेहरु नगर में रहता हूं लेकिन उसका मर्चेंट अकाउंट है। इसलिए यूपीआई से पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएगा। नॉर्मल तरीके से पेमेंट करेगा। ठग ने क्यूआर कोड भेजा। स्कैन करते ही ठगी हो गई।
किया। उसके खाते से पहले 2 हजार रुपए ट्रांसफर हुए। इसके बाद करीब 12 ट्रांजेक्शन में 1 लाख 25 हजार 498 रुपए पार हो गए। ठग ने उक्त राशि गलत क्यूआर कोड में जाने और पैसे वापस होने का झांसा देकर ठगी की।

Hindi News / Bhilai / CG Fraud News: क्यूआर कोड स्कैन करते ही गायब हो गए लाखों रुपये, ओएलएक्स पर डाला था विज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो