यह भी पढ़ें:
CG Paddy Purchase: छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से होगी धान खरीदी, इस दिन है पंजीयन करने की अंतिम तारीख प्रदेश की साय सरकार ने इस साल
धान खरीदी 14 नवंबर से शुरू करने का निर्णय लिया है। किसानों का कहना है कि 14 दिन देर से खरीदी शुरू करने से अर्ली वेरायटी के धान के वजन में 5-7 प्रतिशत तक कमी हो सकती है जिससे किसान को 200 रुपए प्रति क्विंटल तक नुकसान हो सकता है,
किसानों का कहना है कि मोदी सरकार दावा करती है कि केंद्र का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जमा किया जाता है। इस साल धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल 117 रुपए की वृद्धि किया है किंतु यह राशि सीधे किसानों के खाते में नहीं डाली जा रही है।
प्रदेश में साय की सरकार केंद्र द्वारा किसानों के लिए भेजी राशि में रोड़ा अड़ाने के फिराक में है और किसानों की राशि को प्रति क्विंटल 3100/- भाव में ही समायोजन करने की मंशा रखती है जिसे किसान स्वीकार नहीं करेंगे। प्रदर्शनकारी किसानों ने रैली निकाल कर जिला कार्यालय में एसडीएम पिस्दा को मुयमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, प्रदर्शन में तीनों किसान संगठन के एक सैकड़ा किसान शामिल हुए।